"रुक जाना नहीं" परीक्षा मई-जून 2024 : ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि में वृद्धि - 08/05/2023
केवल माध्यमिक शिक्षा मंडल, म.प्र. भोपाल से 2024 की परीक्षा में अनुत्तीर्ण विद्यार्थी हेतु
"रुक जाना नहीं" परीक्षा हेतु पात्रता (Eligibility for Ruk Jana Nahi Exam)
माध्यमिक शिक्षा मंडल, म.प्र. भोपाल की फरवरी 2024 में आयोजित कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं की परीक्षा में अनुत्तीर्ण एवं अनुपस्थित रहे विद्यार्थी।
"रुक जाना नहीं" परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन (Online Application for Ruk Jana Nahi Exam.)
• पात्र परीक्षार्थी 08 मई 2024 (अंतिम तिथि) तक आवश्यक रूप से एम.पी. ऑनलाइन कियोस्क के माध्यम से अथवा स्वयं, ऑनलाइन निर्धारित शुल्क जमा कर पंजीयन करवा सकते हैं। राज्य ओपन स्कूल की वेबसाइट www.mpsos.mponline.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन भार सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की लिंक आगे दी गई है.
"रुक जाना नहीं" परीक्षा तिथि (Ruk Jana Nahi Exam Exam Date)
• परीक्षा 20 मई 2024 से आयोजित की जावेगी। परीक्षा पूर्व 10 मई से 18 मई 2024 तक निर्धारित केन्द्रों (विकास खण्ड स्तरीय शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय) पर परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण की व्यवस्था की गयी है।
कितने विषयों की परीक्षा देना होगी?
• परीक्षा प्रश्नपत्र मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के पाठ्यक्रम अनुसार ही होंगे तथा केवल अनुत्तीर्ण विषयों की ही परीक्षा देनी होगी। अंकसूची म.प्र.राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड, भोपाल द्वारा ही दी जावेगी, जिसमें पूर्व में उत्तीर्ण विषयों के प्राप्तांक दर्शित होंगे।
"रुक जाना नहीं" द्वितीय अवसर परीक्षा (Ruk Jana Nahi Exam Second Chance Exam)
किसी कारणवश हितग्राही म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की माह मई-जून 2024 की परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हो पाते हैं तो उन्हें शेष विषयों की परीक्षा माह दिसम्बर 2024 में आयोजित होने वाली परीक्षा हेतु पुनः पंजीयन करवाकर उत्तीर्ण होने के लिए अवसर प्रदान किया जावेगा।
"रुक जाना नहीं" परीक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों का प्रवेश (Admission of students passing Ruk Jana Nahi Exam)मई 2024 में आयोजित प्रथम चरण की परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले परीक्षार्थी को ही कक्षा 11 में नियमित प्रवेश की पात्रता होगी। द्वितीय चरण में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को कक्षा 11वीं में नियमित प्रवेश नहीं मिलेगा परन्तु वे अगले वर्ष 2026 की ओपन स्कूल बोर्ड द्वारा आयोजित कक्षा 12 की "आ लौट चलें" परीक्षा में सम्मिलित हो सकेगें।
"रुक जाना नहीं" परीक्षा प्रवेश पत्र (Ruk Jana Nahi Exam Exam Admit Card)
✓ परीक्षा के प्रवेश पत्र www.mpsos.mponline.gov.in एवं राज्य ओपन स्कूल की वेबसाइट www.mpsos.nic.in से डाउनलोड कर सकेंगे
✓ प्रवेश पत्र पर परीक्षा की समय सारणी आदि की जानकारी अंकित होगी।
✓ किसी भी प्रकार की समस्या समाधान हेतु एम.पी. ऑनलाइन की हेल्पलाइन 0755-6720200 पर संपर्क करें।
"रुक जाना नहीं" परीक्षा पाठ्यक्रम (Ruk Jana Nahi Exam Exam Syllabus)
✓ परीक्षा का पाठ्यक्रम एवं ब्लूप्रिंटं म.प्र. माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल अनुसार ही होगा।
👉 Ruk Jana Nahi Exam Form भरने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
- Download SOE-SOM Exam Admit Card - जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय एवं माडल स्कूल हेतु प्रवेश परीक्षा वर्ष, 2024-25 के लिए प्रवेश-पत्र यहाँ से डाउनलोड कीजिए.
- MP Board 10th-12th Result Link 2024 : MP Board कक्षा 10वी एवं 12वी परीक्षा परिणाम 24 अप्रैल को यहाँ देखिये
- MP Board Class 5th – 8th Result Link - कक्षा 5th-8th बोर्ड परीक्षा रिजल्ट 23 अप्रैल 2024 को कक्षा 5वी - 8वी का रिजल्ट यहाँ देखिये
- Download Admit Card Ekalavya Vidyalaya & Kanya Shiksha Parisar - एकलव्य विद्यालय एवं कन्या शिक्षा परिसर प्रवेश परीक्षा 2024 के प्रवेश पत्र यहाँ से डाउनलोड कीजिए.
- RSKMP Portal : Class 6 -7 students marks Entry Process - RSKMP Portal पर कक्षा 6 व 7 के अंकों की प्रविष्टि प्रारंभ, जानिए अंकों की प्रविष्टि कैसे करें?
- Admission in Kendriya Vidyalaya - केन्द्रीय विद्यालयों में सत्र 2024-25 में प्रवेश के लिए समय-सारणी यहाँ देखिये
- Nursery and KG Classes in Govt. Schools - 3000 से अधिक सरकारी स्कूलों में शुरू होगी नर्सरी एवं KG कक्षाएं, राज्य शिक्षा केन्द्र ने जारी किये निर्देश यहाँ देखिये
- Super 100 Exam Syllabus and Question Paper Details - सुपर 100 परीक्षा का पाठ्यक्रम एवं प्रश्न पत्र की जानकारी यहाँ देखिये
- Download Class 9th Bridge Course Module - कक्षा 9वी ब्रिज कोर्स माड्यूल 2024-25 यहाँ से डाउनलोड कीजिए
- Apply for State Level Teacher Award - राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ, जानिए राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार हेतु ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया
- Navodaya Exam Result Link - नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2024 का रिजल्ट घोषित, रिजल्ट यहाँ देखिये
- Super 100 Examination Online Form Link - सुपर 100 परीक्षा फार्म-2024, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया और योजना विवरण यहाँ देखिये
0 Comments