Ruk Jana Nahi Exam Form - कक्षा 10वी-12वी अनुत्तीर्ण विद्यार्थी रुक जाना नहीं परीक्षा मई 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की जानकारी यहाँ देखिये

"रुक जाना नहीं" परीक्षा मई-जून 2024 : ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि में वृद्धि - 08/05/2023

Ruk Jana Nahi Exam Form, Eligibility for Ruk Jana Nahi Exam Online Application for Ruk Jana Nahi Exam. Ruk Jana Nahi Exam Exam Date How many subjects will have to be examined? Ruk Jana Nahi Exam Second Chance Exam Admission of students passing Ruk Jana Nahi Exam Ruk Jana Nahi Exam Exam Admit Card Ruk Jana Nahi Exam Exam Syllabus

माध्यमिक शिक्षा मंडल, म.प्र. भोपाल द्वारा आयोजित परीक्षा 2024 के अनुत्तीर्ण विद्यार्थी निराश ना हों उनके लिए 20 मई से पुनः परीक्षाऐं

केवल माध्यमिक शिक्षा मंडल, म.प्र. भोपाल से 2024 की परीक्षा में अनुत्तीर्ण विद्यार्थी हेतु

"रुक जाना नहीं" परीक्षा हेतु पात्रता (Eligibility for Ruk Jana Nahi Exam)

माध्यमिक शिक्षा मंडल, म.प्र. भोपाल की फरवरी 2024 में आयोजित कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं की परीक्षा में अनुत्तीर्ण एवं अनुपस्थित रहे विद्यार्थी।

"रुक जाना नहीं" परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन (Online Application for Ruk Jana Nahi Exam.)

• पात्र परीक्षार्थी 08 मई 2024 (अंतिम तिथि) तक आवश्यक रूप से एम.पी. ऑनलाइन कियोस्क के माध्यम से अथवा स्वयं, ऑनलाइन निर्धारित शुल्क जमा कर पंजीयन करवा सकते हैं। राज्य ओपन स्कूल की वेबसाइट www.mpsos.mponline.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन भार सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की लिंक आगे दी गई है.

"रुक जाना नहीं" परीक्षा तिथि (Ruk Jana Nahi Exam Exam Date)

• परीक्षा 20 मई 2024 से आयोजित की जावेगी। परीक्षा पूर्व 10 मई से 18 मई 2024 तक निर्धारित केन्द्रों (विकास खण्ड स्तरीय शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय) पर परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण की व्यवस्था की गयी है।

कितने विषयों की परीक्षा देना होगी? 

• परीक्षा प्रश्नपत्र मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के पाठ्यक्रम अनुसार ही होंगे तथा केवल अनुत्तीर्ण विषयों की ही परीक्षा देनी होगी। अंकसूची म.प्र.राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड, भोपाल द्वारा ही दी जावेगी, जिसमें पूर्व में उत्तीर्ण विषयों के प्राप्तांक दर्शित होंगे।

"रुक जाना नहीं" द्वितीय अवसर परीक्षा (Ruk Jana Nahi Exam Second Chance Exam)

किसी कारणवश हितग्राही म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की माह मई-जून 2024 की परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हो पाते हैं तो उन्हें शेष विषयों की परीक्षा माह दिसम्बर 2024 में आयोजित होने वाली परीक्षा हेतु पुनः पंजीयन करवाकर उत्तीर्ण होने के लिए अवसर प्रदान किया जावेगा।

"रुक जाना नहीं" परीक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों का प्रवेश (Admission of students passing Ruk Jana Nahi Exam)मई 2024 में आयोजित प्रथम चरण की परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले परीक्षार्थी को ही कक्षा 11 में नियमित प्रवेश की पात्रता होगी। द्वितीय चरण में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को कक्षा 11वीं में नियमित प्रवेश नहीं मिलेगा परन्तु वे अगले वर्ष 2026 की ओपन स्कूल बोर्ड द्वारा आयोजित कक्षा 12 की "आ लौट चलें" परीक्षा में सम्मिलित हो सकेगें।

"रुक जाना नहीं" परीक्षा प्रवेश पत्र (Ruk Jana Nahi Exam Exam Admit Card)

✓ परीक्षा के प्रवेश पत्र www.mpsos.mponline.gov.in एवं राज्य ओपन स्कूल की वेबसाइट www.mpsos.nic.in से डाउनलोड कर सकेंगे

✓ प्रवेश पत्र पर परीक्षा की समय सारणी आदि की जानकारी अंकित होगी।

✓ किसी भी प्रकार की समस्या समाधान हेतु एम.पी. ऑनलाइन की हेल्पलाइन 0755-6720200 पर संपर्क करें।

"रुक जाना नहीं" परीक्षा पाठ्यक्रम (Ruk Jana Nahi Exam Exam Syllabus)

✓ परीक्षा का पाठ्यक्रम एवं ब्लूप्रिंटं म.प्र. माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल अनुसार ही होगा।

👉 Ruk Jana Nahi Exam Form भरने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

MP Education Gyan Deep पर ये भी देखिये -

Post a Comment

0 Comments