MP Education Gyan Deep

MP Board Class 5th – 8th Result Link - कक्षा 5th-8th बोर्ड परीक्षा रिजल्ट 23 अप्रैल 2024 को कक्षा 5वी - 8वी का रिजल्ट यहाँ देखिये

MP Board Class 5th – 8th Result Link

MP Board Class 5th – 8th Result Link

कक्षा 5th-8th बोर्ड परीक्षा रिजल्ट की जानकारी यहाँ देखिये 

एम.पी.बोर्ड की कक्षा 5वी एवं 8वी बोर्ड परीक्षा 2024 के रिजल्ट के बारे में आप सभी जानना चाहते हैं. राज्य शिक्षा केन्द्र, मध्यप्रदेश द्वारा आयिजित होने वाली कक्षा 5वी एवं 8वी की बोर्ड परीक्षा 2024 दिनांक 06 मार्च 2024 से प्रारंभ होकर दिनांक 14 मार्च 2024 को समाप्त हुई.

कक्षा 5वी एवं 8वी बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन कार्य पूर्ण 

राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देश अनुसार कक्षा 5वी एवं कक्षा 8वी की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन विकासखण्ड स्तर पर बनाए गए मूल्यांकन केन्द्रों पर किया गया, और मूल्याङ्कन पश्चात् वार्षिक परीक्षा के अंकों की प्रविष्टि RSK MP के परीक्षा पोर्टल rskmp.in के माध्यम से ऑनलाइन रूप से की गई. यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं. लोकसभा निर्वाचन प्रशिक्षण के चलते मूल्यांकन कार्य देरी से पूर्ण हुआ. 

Name of Board 5th-8th MP Board (RSK MP)
Exam Class 5th – 8th Board Exam 2024
Website www.rskmp.in
Result Date 23 April 2024
Result Link www.rskmp.in

चिन्हांकित उत्तरपुस्तिकाओं का पुनः मूल्यांकन होगा

जिलों द्वारा कक्षा 5वी एवं कक्षा 8वी वार्षिक परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूर्ण किया जाकर अंकों की प्रविष्टि rskmp.in पोर्टल पर कर दी गई है. राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा प्रत्येक मूल्याङ्कन केन्द्र में परीक्षार्थियों की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्याङ्कन / अंक प्रविष्टि में मानवीय त्रुटि न हो इसे सुनिश्चित करने के लिए एडवांस एनालिसिस के आधार पर पुनः मूल्याङ्कन हेतु उत्तरपुस्तिकाओं का चिनाहंकन किया गया है. यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं. मूल्याङ्कन केन्द्रों को इसकी सूची उपलब्ध कराई गई है, चिन्हांकित उत्तरपुस्तिकाओं का पुनः मूल्यांकन किया जाकर अंकों का सत्यापन किया जाएगा.

23 अप्रैल को घोषित होगा रिजल्ट 

राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देश अनुसार कक्षा 5वीं 8वीं बोर्ड पैटर्न परीक्षाओं का परिणाम मंगलवार 23 अप्रैल को 11:30 बजे राज्य शिक्षा केंद्र सभागार में आयोजित समारोह में घोषित किया जरगा.

कक्षा 5वी एवं 8वी बोर्ड परीक्षा रिजल्ट कब घोषित होगा? (When will class 5th and 8th board exam result be declared?)

कक्षा 5वी एवं कक्षा 8वी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 23 अप्रैल 2024 को दोपहर 12:30 बजे जारी किया जाएगा, रिजल्ट घोषित होने पर आप rskmp.in पोर्टल पर विद्यार्थी का समग्र आई डी दर्ज कर रिजल्ट देख सकेंगे. (रिजल्ट देखने के लिए रोल नम्बर की बजाय विद्यार्थी की समग्र आई डी दर्ज कीजिए)

👉Class 5th – 8th Result Link – MP Board कक्षा 5th / 8th का Result यहाँ देखिये.

MP Education Gyan Deep पर ये भी देखिये -

Post a Comment

0 Comments