Super 100 Examination Online Form Link - सुपर 100 परीक्षा फार्म-2024, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया और योजना विवरण यहाँ देखिये

सुपर 100 योजना 2024 क्या है?; सुपर 100 योजना का उद्देश्य; सुपर 100 योजना के लाभ; सुपर 100 योजना के लिए पात्रता ; सुपर 100 योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज

Super 100 Examination Form-2024 : Last Date 15/05/2024

सुपर 100 परीक्षा फार्म-2024: ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया और योजना विवरण

सुपर 100 योजना 2024 क्या है? (What is Super 100 Scheme 2024?)

सुपर 100 योजना मध्यप्रदेश शासन की एक योजना है, जिसके अंतर्गत सरकारी विद्यालयों से MP Board की कक्षा 10वी बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का चयन कर प्रतियोगी परीक्षा हेतु कोचिंग सुविधा उपलब्ध कराई जाती है.

सुपर 100 योजना का उद्देश्य (Objective of Super 100 Scheme)

सुपर – 100 योजना का उद्देश्य सकरी स्कूलों में पढने वाले विद्यार्थियों को शैक्षिक विकास के अवसर प्रदान करना है.

सुपर 100 योजना के लाभ (Benefits of Super 100 Scheme)

सुपर 100 योजना में चयनित विद्यार्थियों को भोपाल तथा इंदौर में निःशुल्क छात्रावास व भोजन की सुविधा के साथ कक्षा 11वी एवं 12वी की शिक्षा और IIT-JEE, NEET एवं CA की निःशुल्क कोचिंग उपलब्ध कराई जाती है. यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं. इस योजना के लिए भोपाल स्थित शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उ.मा.वि. व इंदौर स्थित शासकीय मल्हाराश्रम उ.मा.वि. स्कूल निर्धारित है.

सुपर 100 योजना के लिए पात्रता (Eligibility for Super 100 Scheme)

सुपर 100 योजना के लिए मध्यप्रदेश शासन के सरकारी स्कूलों में MPBSE से कक्षा 10वी बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थी पात्र है, इस परीक्षा में सम्मिलित हुए विद्यार्थी भी आवेदन कर सकते हैं. यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं.

सुपर 100 योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज (Documents required for Super 100 Scheme)

इस योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन के लिए किसी भी प्रकार के दस्तावेज की आवश्यकता नहीं है. केवल कक्षा 10वी बोर्ड परीक्षा के रोल नम्बर से ऑनलाइन आवेदन भरा जा सकता है.

सुपर 100 परीक्षा फार्म 2024 की महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभ तिथि – 20 मार्च 2024 

  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 15 May 2024 

  • सुपर 100 परीक्षा की तिथि – 15 & 16 June 2024

  • आवेदन शुल्क – परीक्षा शुल्क 100/- व पोर्टल शुल्क 30/- 

सुपर 100 परीक्षा फार्म 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 

सुपर 100 परीक्षा हेतु mpsos पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है, ऑनलाइन अवदान की लिंक आगे दी जा रही है.

सुपर 100 परीक्षा 2024 कक्षा 10वी के विद्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है जो मध्यप्रदेश के छात्रों को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक साधन प्रदान करता है। यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं. इस योजना में आवेदन करके उन्हें निःशुल्क अध्ययन और आवास की सुविधा प्राप्त होती है जो उनके शैक्षिक विकास को बढ़ावा देती है।

सुपर 100 परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन लिंकआप यहाँ से सुपर 100 परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं.

Super 100 Exam Syllabus and Question Paper Details - सुपर 100 परीक्षा का पाठ्यक्रम एवं प्रश्न पत्र की जानकारी यहाँ देखिये

ये भी देखिये -

Post a Comment

0 Comments