Apply for State Level Teacher Award - राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ, जानिए राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार हेतु ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

How to apply for State Level Teacher Award? 

राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

“राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार-2024” के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए हैं. ऑनलाइन आवेदन 15 मार्च 2024 से प्रारंभ हो चुके हैं तथा ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2024 निर्धारित है.

राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार हेतु ऑनलाइन (Online for state level teacher award)

राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार हेतु ऑनलाइन आवेदन की लिंक विभाग द्वारा Vimarsh Portal MP पर उपलब्ध है, राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार हेतु ऑनलाइन आवेदन के लिए सर्वप्रथम आपको अपने मोबाइल नम्बर से रजिस्ट्रेशन / लॉग इन करना होगा, ऑनलाइन आवेदन की लिंक आगे दी जा रही है.

मोबाइल नम्बर दर्ज कर Register / Login पर क्लिक करने पर राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार हेतु ऑनलाइन आवेदन पेज ओपन होगा आवश्यक जानकारियां दर्ज कर Register पर क्लिक करना है.

राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार 2024 हेतु ऑनलाइन आवेदन में दर्ज की जाने वाली जानकारियां (Information to be entered in the online application for State Level Teacher Award 2024)

जिला / District, संभाग / Division, पुरस्कार हेतु शिक्षक श्रेणी/Teacher Category for Award (प्राथमिक-माध्यमिक कक्षा 1 से 8 / उच्च माध्यमिक शिक्षक कक्षा 9 से 12), शिक्षक का यूनिक कोड / Unique Code of Teacher, शिक्षक का नाम / Teacher Name, पिता/पति का नाम / Father/Husband Name, शिक्षक का पदनाम / Designation of Teacher, शिक्षक का वर्तमान वेतनमान / Current pay scale of the Teacher, विद्यालय का डाइस कोड/ School DISE Code, शिक्षक की पदस्थी विद्यालय का नाम / Name of school teacher is posted in, जन्मतिथि / Date of Birth, मोबाइल नंबर / Mobile Number, पासवर्ड / Password, पासवर्ड पुनः टाइप करें/ Re-Type Password, ईमेल / EMail ID, आधार नंबर / Aadhar Number, शिक्षक का वर्तमान पता / Current address of the Teacher, शिक्षक की प्रथम नियुक्ति का दिनांक / Date of the teachers' first posting, शिक्षक की प्रथम नियुक्ति का पदनाम / First Posting Designation of the Teacher, शिक्षक सेवा निवृत्ति का दिनांक / Teachers' retirement date, वर्तमान में शिक्षक की कुल सेवा अवधी / Total service period of the teacher at present

अन्य जानकारियां जिनमें प्रतिनियुक्ति सम्बन्धी जानकारी, अन्य कार्य, शिक्षक की शैक्षणिक योग्यता, परीक्षा परिणाम की जानकारी आदि रजिस्ट्रेशन के लॉग इन कर दर्ज की जा सकेगी.

Online Application Link for State Level Teacher Award 2024

राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार 2024 हेतु ऑनलाइन आवेदन लिंक - राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार हेतु ऑनलाइन आवेदन के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

State Level Teacher Award : राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार-2024 – राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार-2024 हेतु ऑनलाइन आवेदन एवं चयन मापदण्ड था चयन प्रक्रिया सम्बन्धी निर्देश यहाँ देखिये 

MP Education Gyan Deep पर ये भी देखिये -

Post a Comment

0 Comments