Super 100 Exam Syllabus and Question Paper Details - सुपर 100 परीक्षा का पाठ्यक्रम एवं प्रश्न पत्र की जानकारी यहाँ देखिये

Super 100 Exam Syllabus and Question Paper Details

Super 100 Exam Syllabus and Question Paper Details

सुपर 100 परीक्षा का पाठ्यक्रम एवं प्रश्न पत्र की जानकारी यहाँ देखिये 

Super 100 Yojana Exam 2024 : School Education Department MP की सुपर 100 योजना शासकीय विद्यालयों से नियमित विद्यार्थी के रूप में MP Board से कक्षा 10th उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए है. यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं.

सुपर 100 योजना में चयन परीक्षा के आधार पर चयनित विद्यार्थियों को निःशुल्क आवास एवं भोजन की सुविधा के साथ IIT-JEE, NEET तथा CA पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु प्रतियोगी परीक्षाओं की Free Coaching दी जाती है. Super 100 Exam हेतु ऑनलाइन आवेदन की जानकारी आप यहाँ क्लिक कर देख सकते हैं.

Name of Department School Education Department
Name of Scheme Super 100 Yojana
Eligibility Class 10th Pass (MPBSE)
Website Vimarsh Portal MP
Exam Form Date 20/03/2024 to 30/04/2024
Super 100 Exam Date Coming Soon
Super 100 Exam Admit Card Coming Soon

सुपर 100 योजना परीक्षा का पाठ्यक्रम (Super 100 Exam Syllabus)

Super 100 Exam तीन विषय समूहों गणित, जीव विज्ञान और वाणिज्य के लिए आयोजित की जाती है, विषय समूह अनुसार प्रश्नपत्र का स्वरुप इस प्रकार रहेगा.

गणित विषय समूह सुपर 100 परीक्षा का पाठ्यक्रम (Super 100 Exam Syllabus - Mathematics Subject Group)

गणित विषय समूह परीक्षा का प्रश्नो का स्तर तथा विषय समूह किन विषयों के प्रश्न शामिल रहेंगे? 

गणित विषय समूह परीक्षा में भौतिकी, रसायन और गणित के म.प्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10 के स्तर के प्रश्न पूछे जायेंगे.

भाग विषय प्रश्नों की संख्या
1 भौतिक विज्ञान 30
2 रसायन विज्ञान 30
3 गणित 40

जीव विज्ञान विषय समूह सुपर 100 परीक्षा का पाठ्यक्रम (Super 100 Exam Syllabus - Biology Subject Group)

जीव विज्ञान विषय समूह परीक्षा का प्रश्नो का स्तर तथा विषय समूह किन विषयों के प्रश्न शामिल रहेंगे? 

जीव विज्ञान विषय समूह परीक्षा में भौतिकी, रसायन और जीव विज्ञान के म.प्र. माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10 के स्तर के प्रश्न पूछे जायेंगे. यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं.

भाग विषय प्रश्नों की संख्या
1 भौतिक विज्ञान 30
2 रसायन विज्ञान 30
3 जीव विज्ञान 40

वाणिज्य विषय समूह सुपर 100 परीक्षा का पाठ्यक्रम (Super 100 Exam Syllabus - Commerce Subject Group)

वाणिज्य विषय समूह परीक्षा का प्रश्नो का स्तर तथा विषय समूह किन विषयों के प्रश्न शामिल रहेंगे? 

वाणिज्य विषय समूह परीक्षा में साख्यिकी और अर्थशास्त्र के म.प्र. माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10 के स्तर के प्रश्न तथा वाणिज्य की पढ़ाई हेतु आवश्यक सामान्य अंकगणित के प्रश्न शामिल रहेंगे, यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं.

भाग विषय प्रश्नों की संख्या
1 साख्यिकी 30
2 सामान्य अंकगणित 30
3 अर्थशास्त्र 40

MP Education Gyan Deep पर ये भी देखिये -

Post a Comment

0 Comments