RSKMP Portal : Class 6 -7 students marks Entry Process - RSKMP Portal पर कक्षा 6 व 7 के अंकों की प्रविष्टि प्रारंभ, जानिए अंकों की प्रविष्टि कैसे करें?

RSKMP Portal पर Class 6th व 7th Students Verification कैसे करें?

RSKMP Portal पर कक्षा 6 व 7 के अंकों की प्रविष्टि कैसे करें?

राज्य शिक्षा केंद्र, मध्यप्रदेश द्वारा जारी आदेश दिनांक 01/04/2024 के अनुसार विभाग के परीक्षा पोर्टल RSKMP Portal पर कक्षा 6 व 7 के विद्यार्थियों की जानकारी का वेरिफिकेशन तथा विद्यार्थियों के मासिक टेस्ट, अर्द्धवार्षिक परीक्षा, वार्षिक परीक्षा तथा सह शैक्षिक मुल्यांकन के अंकों की प्रविष्टि समय सीमा में की जाना है.

RSKMP Portal पर कक्षा 6 व 7 के अंकों की प्रविष्टि सम्बन्धी निर्देश व समय सारणी यहाँ देखिये.

राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा जादेश अनुसार कक्षा 6 व 7 में दर्ज विद्यार्थियों की जानकारी का सत्यापन (Students Verification) 05 अप्रैल 2024 तक किया जाना है, उसके पश्चात् अंकों की प्रविष्टि RSKMP Portal पर की जा सकेगी.

RSKMP Portal पर कक्षा 6 व 7 के विद्यार्थियों की जानकारी सत्यापन एवं अंक प्रविष्टि Step By Step  की जानकारी 

Step 1 Students Verification के लिए सर्वप्रथम शिक्षक / प्रधान पाठक द्वारा RSKMP Portal पर लॉग इन करना होगा.

RSKMP Portal : Class 6 -7 students  marks Entry Process

Step 2
लॉग इन के बाद मीनू बार में स्थित आप्शन 6-7 Exam (2023-24) पर क्लिक करना है, यहाँ पर आने वाले आप्शन Students Registration पर क्लिक करना है.

RSKMP Portal : Class 6 -7 students  marks Entry Process

Step 3
आपके सामने Students Registration : 2023-24 पेज ओपन होगा यहाँ आपको कक्षा 6 / 7 का चयन कर show पर क्लिक करना है.

RSKMP Portal : Class 6 -7 students  marks Entry Process

Step 4
आपके सामने Students List show होगी, जिसमें विद्यार्थी की जानकारी के सामने Action आप्शन में सही के निशान पर क्लिक करने पर सम्बन्धित विद्यार्थी की जानकारी ओपन हो जाएगी.

RSKMP Portal : Class 6 -7 students  marks Entry Process

Step 5
ओपन फॉर्म के प्रथम भाग में छात्र की जानकारी में आप छात्र के नाम, जन्मतिथि, प्रवेश पंजी क्र., जेंडर, पिता का नाम, माता का नाम, मोबाइल नम्बर और माध्यम आदि जानकारी शाला रिकॉर्ड के अनुसार दर्ज करना है.

RSKMP Portal : Class 6 -7 students  marks Entry Process

Step 6
  फॉर्म का दूसरा भाग विषय चयन से सम्बन्धित रहेगा, इसमें विद्यार्थी के अध्ययन विषय का चयन कर अपडेट बटन पर क्लिक करने पर विद्यार्थी की जानकारी वेरीफाई हो जाएगी.

RSKMP Portal : Class 6 -7 students  marks Entry Process

इसके बाद वेरीफाई किये गए विद्यार्थी का नाम का बेक ग्राउंड लिस्ट में ग्रीन कलर का हो जाएगा.

RSKMP Portal : Class 6 -7 students  marks Entry Process

इस प्रकार आप अपनी शाला के सभी विद्यार्थियों की जानकारी को वेरीफाई कर सकते हैं, यह कार्य आपको 05 अप्रैल 2024 तक पूर्ण करना है.

आशा है MP Education Gyan Deep यह जानकारी आपके लिए उपयोगी रहेगी, यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे तो कृपया इसे अपने मित्रों को share जरुर कीजिए.

Marks Entry : Monthly Test (2023-24) (Out of 40 Marks)

RSKMP Portal पर कक्षा 6 एवं 7 मासिक टेस्ट के अंकों की इंट्री प्रारंभ हो चुकी है, मासिक टेस्ट अंकों की प्रविष्टि आपको 06 अप्रैल 2024 तक पूर्ण करना है. विषयवार पूर्णांक 40 अंक है.

कक्षा 6 व 7 के अंकों की प्रविष्टि के लिए यहाँ से RSKMP Portal पर लॉग इन कर सकते 

MP Education Gyan Deep पर ये भी देखिये -

Post a Comment

0 Comments