Shramodaya Vidyalaya Entrance Exam 2026, Shramodaya School Admission 2026-27, MP Shramodaya Vidyalaya Class 6 Admission, MP Shramodaya School Entrance Test, Shramodaya Vidyalaya Online Form, www.mpsos.nic.in Shramodaya Admission, Shramodaya Vidyalaya Admit Card 2026
Shramodya Vidyalaya Selection Test 2026-27
Shramodya Vidyalaya Selection Test 2026-27 MP Education Gyan Deep

श्रमोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2026-27

श्रमोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2026-27: पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों के लिए शिक्षा का सुनहरा अवसर

निःशुल्क और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का सपना हुआ साकार

Shramodya Vidyalaya Selection Test 2026-27 - श्रमोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन की जानकारी यहाँ देखिये 

  • Shramodaya Vidyalaya Entrance Exam 2026,
  • Shramodaya School Admission 2026-27,
  • MP Shramodaya Vidyalaya Class 6 Admission,
  • MP Shramodaya School Entrance Test,
  • Shramodaya Vidyalaya Online Form,
  • www.mpsos.nic.in Shramodaya Admission,
  • Shramodaya Vidyalaya Admit Card 2026

जानिए 

  • श्रमोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन कब से होंगे?
  • श्रमोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा कब आयोजित होगी?
  • श्रमोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा का पाठ्यक्रम क्या है?

पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बालक/बालिकाओं हेतु श्रमोदय विद्यालय कक्षा 6वीं, 7वीं, 8वीं एवं 9वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा, शैक्षणिक सत्र 2026-27

प्रदेश के चार बड़े शहरों भोपाल, इंदौर, ग्वालियर एवं जबलपुर में सर्व सुविधा युक्त सीबीएसई पाठ्यक्रम हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम आवासीय विद्यालयों में निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था

श्रमोदय विद्यालय की विशेषताएं :

  • पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बालक/ बालिकाओं हेतु गुणवत्तापूर्ण शिक्षा।
  • सम्पूर्ण शैक्षिक विकास - शारीरिक, बौद्धिक, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा।
  • विकास के समान अवसर उपलब्ध कराना।
  • उच्च अधोसंरचना वाले आवासीय विद्यालय।

श्रमोदय विद्यालय में प्रवेश :

प्रवेश राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा के माध्यम से किया जाता है। कक्षा 6वीं, 7वीं, 8वीं एवं 9वीं में प्रवेश हेतु परीक्षा कार्यक्रम का विवरण निम्नानुसार है:

  • परीक्षा तिथि - 8 फरवरी 2026 (रविवार)
  • परीक्षा समय -   से   बजे तक 
  • परीक्षा की अवधि - 2 घंटे
  • परीक्षा का माध्यम - हिन्दी एवं अंग्रेजी।

श्रमोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा प्रश्नपत्र का स्वरुप एवं पाठ्यक्रम 

  • केवल बहुविकल्पीय प्रश्न, प्रवेश वाली कक्षा से पूर्व की कक्षा के पाठ्यक्रम से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे।
विषय प्रश्न संख्या अंक
हिंदी 15 15
अंग्रेजी 15 15
गणित 15 15
सामाजिक विज्ञान 15 15
सामान्य अभिरुचि 25 25

श्रमोदय विद्यालय चयन परीक्षा परीक्षा केन्द्र

  • समस्त जिलास्तरीय शासकीय ईएफए हायर सेकेण्डरी स्कूल, मध्यप्रदेश

श्रमोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा आवेदन करने की तिथियाँ 

  • 20 दिसम्बर 2025 से 20 जनवरी, 2026 तक

आवेदन शुल्क - निशुल्क।

श्रमोदय विद्यालय चयन परीक्षा हेतु पात्रता 

ऑनलाइन फार्म भरने हेतु पंजीकृत (ऑनलाइन रजिस्टर्ड) निर्माण श्रमिकों के पुत्र/पुत्रियां ही पात्र होंगे।

श्रमोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन आवेदन लिंक 

प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदक को एम.पी. ऑनलाइन के पोर्टल पर लॉग-इन कर अथवा कियोस्क के माध्यम से आवेदन करना होगा।

प्रवेश परीक्षा विवरणिका वेबसाइट www.mpsos.nic.in पर भी उपलब्ध है।

अधिक जानकारी और आवेदन के लिए वेबसाइट www.mpsos.mponline.gov.in पर जाएं।

ऑनलाइन आवेदन लिंक - श्रमोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए यहाँ से ऑनलाइन आवेदन कीजिए.

श्रमोदय आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2065 नियम पुस्तिका - श्रमोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा विवरणिका यहाँ देखिये .

श्रमोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन 10 जनवरी 2025 से प्रारंभ होंगे, ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने पर लिंक Share की जाएगी. आप यह जानकारी MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं.

नोट:

• परीक्षा के प्रवेश पत्र वेबसाइट www.mpsos.nic.in से डाउनलोड कर सकेंगे।

• प्रवेश पत्र पर परीक्षा की समय सारणी आदि की जानकारी अंकित होगी।

• संपर्क - दूरभाष नंबर- 0755 2552106

📥 जरूरी सूचना:
अगर आप श्रमोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2026-27 से संबंधित सिलेबस, मॉडल पेपर, रिजल्ट और काउंसलिंग अपडेट चाहते हैं, तो इस पोस्ट को बुकमार्क करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

आयुक्त लोक शिक्षण, मध्यप्रदेश

MP Education Gyan Deep की अपडेट जानकारी Whatsapp पर पाने के लिए हमारा ग्रुप "Gyan Deep Info" यहाँ से Join कीजिए।

>>> MP Education Gyan Deep के मार्गदर्शक आदरणीय श्री दीपक हलवे "प्राचार्य" द्वारा संचालित 'शैक्षणिक परिसरों की ख़बरें' Facebook ग्रुप से जुड़ने की लिंक <<<   

ये भी देखिये -