Qualification for Teachers Recruitment - स्कूल शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती पद एवं पदवार शैक्षणिक योग्यता
स्कूल शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश राजपत्र (गजट) क्र. एफ 1-59/2018/20-1 भोपाल दिनांक 27 दिसम्बर 2024
"मध्यप्रदेश राज्य स्कूल शिक्षा सेवा (शैक्षणिक संवर्ग), सेवा शर्तें एवं भर्ती नियम 2018" में संशोधन
अनुसूची -तीन (नियम 8 देखिये)
1. पद का नाम - उच्च माध्यमिक शिक्षक
न्यूनतम आयु सीमा - 21 वर्ष
अधिकतम आयु सीमा - सामान्य प्रशासन विभाग के प्रचलित निर्देशानुसार
शैक्षणिक अर्हता - संबंधित विषय में द्वितीय श्रेणी में स्नातकोत्तर उपाधि के साथ बी.एड. अथवा समकक्ष
अभ्युक्ति- 1. निर्धारित प्रतिशत के साथ शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण।
2. पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात् चयन परीक्षा के माध्यम से चयनित होना अनिवार्य होगा।
3. संस्कृत पाठशाला के उच्च माध्यमिक शिक्षक (संस्कृत) के संबंध में संस्कृत साहित्य/व्याकरण आदि में मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से द्वितीय श्रेणी में आचार्य उपाधि न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता होगी। इसके अतिरिक्त बी.एड उपाधि धारित करना अनिवार्य होगा।
2. पद का नाम- माध्यमिक शिक्षक
न्यूनतम आयुसीमा- 21 वर्ष
अधिकतम आयुसीमा- सामान्य प्रशासन विभाग के प्रचलित निर्देशानुसार
शैक्षणिक अर्हता - 1. संबंधित विषय में स्नातक उपाधि तथा प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा अथवा समकक्ष
अथवा संबंधित विषय में स्नातक उपाधि, न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ तथा शिक्षा शास्त्र में स्नातक उपाधि (बी.एड)/ बी.एड (विशेष शिक्षा)
अथवा संबंधित विषय में स्नातक उपाधि, न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ एवं इस संबंध में समय समय पर जारी एनसीटीई (मान्यता, मानदण्ड तथा क्रियाविधि) विनियमों के अनुसार शिक्षा शास्त्र में स्नातक उपाधि बीएड
अथवा कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ हायर सेकेण्डरी अथवा इसके समकक्ष तथा प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में चार वर्षीय स्नातक बी.एल. एड. संबंधित विषय के साथ.
अथवा कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ हायर सेकेण्डरी अथवा इसके समकक्ष तथा संबंधित विषय में चार वर्षीय स्नातक उपाधि बीए बीएड / बीएससी बी एड या बीए एड अथवा बीएससी एड
2. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजातियों, अन्य पिछड़ा वर्गों तथा निःशक्त अभ्यर्थियों को अर्हताकारी अंकों में 5 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी।
अभ्युक्ति- 1. निर्धारित प्रतिशत के साथ शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण। 2. पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात् चयन परीक्षा के मध्यम से चयनित होना अनिवार्य होगा। 3 संबंधित विषय से तात्पर्य है कि संबंधित मुख्य विषय का 3 वर्ष तक अध्ययन किया हो। 4. संस्कृत पाठशाला के माध्यमिक शिक्षक (संस्कृत) के संबंध में संस्कृत साहित्य/व्याकरण आदि विषय के साथ मान्यता प्राप्तसंस्थान / विश्वविद्यालय से कॉलम 5 में अंकित अनुसार प्रतिशत के साथ शास्त्री उपाधि न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता होगी। इसके अतिरिक्त डी.एड / बी.एड उपाधि धारित करना अनिवार्य होगा तथा निर्धारित प्रतिशत के साथ शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण
3. पद का नाम- प्राथमिक शिक्षक
न्यूनतम आयु सीमा - 21 वर्ष
अधिकतम आयु सीमा - सामान्य प्रशासन विभाग के प्रचलित निर्देशानुसार
शैक्षणिक अर्हता - 1. कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ हायर सेकेण्डरी अथवा इसके समकक्ष तथा प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्ष का डिप्लोमा / विशेष शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा या उसके समकक्ष
अथवा
कम से कम 45 प्रतिशत अंकों के साथ हायर सेकेण्डरी अथवा इसके समकक्ष तथा एनसीटीई विनियम 2002 के अनुसार प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा
अथवा
कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ हायरसेकेण्डरी अथवा इसके समकक्ष तथा प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में चार वर्षीय स्नातक उपाधि (बी.एल.एड.)
अथवा
स्नातक उपाधि तथा प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा अथवा इसके समकक्ष
(2) अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजातियों, अन्य पिछड़ा वर्गों तथा निःशक्त अभ्यर्थियों को अर्हताकारी अंकों में 5 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी।
अभ्युक्ति- 1. निर्धारित प्रतिशत के साथ शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण।
2. पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात् चयन परीक्षा के माध्यम से चयनित होना अनिवार्य होगा। अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों में विभाग चयन परीक्षा से चयन संबंध प्रावधान शिथिल कर सकेगा।
3. संस्कृत पाठशाला के प्राथमिक शिक्षक (संस्कृत) के संबंध में संस्कृत साहित्य/व्याकरण आदि विषय वं साथ मान्यता प्राप्त संस्था/बोर्ड से उत्तर मध्यमा न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता होगी। इसके अतिरिक्त डी एलएड उपाधि धारित करना अनिवार्य होगा।
4. प्राथमिक शिक्षक की नियुक्ति के लिए व्यवसायिक योग्यता-विशेष शिक्षा में 2 वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (RCI से मान्यता प्राप्ता धारित अभ्यर्थियों को चयन परीक्षा में उनके द्वारा प्राप्त अंकों के 5 प्रतिशत अंक बोनस अंक के रूप में प्रदान किए जाएंगे।
5. पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण तथा 2 वर्षीय विशेष शिक्षा में प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (RCI) से मान्यता प्राप्त) धारित अभ्यर्थियों को प्राथमिक शिक्षक विशेष शिक्षा के रूप में पदस्थापना हेतु पृथक से चयन परीक्षा आयोजित की जा सकेगी।
4. पद का नाम- प्राथमिक शिक्षक विज्ञान (पूर्व पदनाम प्रयोगशाला शिक्षक)
न्यूनतम आयु सीमा - 21 वर्ष
अधिकतम आयु सीमा - सामान्य प्रशासन विभाग के प्रचलित निर्देशानुसार
शैक्षणिक अर्हता - 1. कम से कम 50 प्रतिशत 1. अंकों के साथ हायर सेकेण्डरी - विज्ञान संकाय के साथ या समकक्ष तथा
प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्ष का डिप्लोमा / विशेष शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा / प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में चार वर्षीय स्नातक उपाधि (बी. एल.एड.) आवश्यक होगा।
अथवा
अनुक्रमांक 3 पर अंकित योग्यताएं विज्ञान विषय सहित
2. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजातियों, अन्य पिछड़ा वर्गों तथा निःशक्त अभ्यर्थियों को अर्हताकारी अंकों में 5 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी।
अभ्युक्ति- 1. निर्धारित प्रतिशत के साथ शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण।
2. पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण उपरांत चयन परीक्षा के माध्यम से चयनित होना अनिवार्य होगा। अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों में विभाग चयन परीक्षा चयन संबंधी प्रावधान शिथिल कर सकेगा।
3. ऐसे प्राथमिक शिक्षक जो हायर सेकेण्डरी परीक्षा विज्ञान विषय के साथ उत्तीर्ण होंगें उन्हें प्राथमिक शिक्षक विज्ञान के पद पर पदस्थ् किया जा सकेगा।
5. पद का नाम- माध्यमिक शिक्षक खेल
न्यूनतम आयु सीमा - 21 वर्ष
अधिकतम आयु सीमा - सामान्य प्रशासन विभाग के प्रचलित निर्देशानुसार
शैक्षणिक अर्हता - 1. शारीरिक शिक्षा में 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक (बी.पी.एड.) अथवा 50 प्रतिशत अंकों के साथ शारीरिक शिक्षा में स्नातक (बी. पीई) अथवा समकक्ष
2. अनुसूचित जाति. अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्गों तथा निःशक्त अभ्यर्थियों को अर्हताकारी अंकों में 5 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी।
अभ्युक्ति- 1. निर्धारित प्रतिशत के साथ शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण।
2. पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण उपरांत चयन परीक्षा के माध्यम से चयनित होना अनिवार्य होगा।
6. पद का नाम- प्राथमिक शिक्षक खेल
न्यूनतम आयु सीमा - 21 वर्ष
अधिकतम आयु सीमा - सामान्य प्रशासन विभाग के प्रचलित निर्देशानुसार
शैक्षणिक अर्हता- 1. मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम 1. से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ हायर सेकेण्डरी परीक्षा और मान्यता प्राप्त संस्थान से शारीरिक शिक्षा में डिप्लोमा / बीपीएड / बीपीई
2. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्गों तथा निःशक्त अभ्यर्थियों को अर्हताकारी अंकों में 5 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी।
अभ्युक्ति- 1. निर्धारित प्रतिशत के साथ शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण।
2. पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण उपरांत चय परीक्षा के माध्यम से चयनित होना अनिवार्य होगा।
7. पद का नाम- माध्यमिक शिक्षक संगीत (गायन/वादन)
न्यूनतम आयु सीमा - 21 वर्ष
अधिकतम आयु सीमा - सामान्य प्रशासन विभाग के प्रचलित निर्देशानुसार
शैक्षणिक अर्हता- 1. मान्यता प्राप्त बोर्ड 1. से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ हायर सेकेण्डरी परीक्षा और मान्यता प्राप्त संस्थान से बी. म्यूज/एम.म्यूज / विद्/ कोविद् / रत्न या बी.म्यूज के समकक्ष।
2. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजातियों, अन्य पिछड़ा वर्गों तथा निःशक्त अभ्यर्थियों को अर्हताकारी अंकों में 5 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी।
अभ्युक्ति- 1. निर्धारित प्रतिशत के साथ शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण।
2. पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण उपरांत चयन परीक्षा के माध्यम से चयनित होना अनिवार्य होगा
8. पद का नाम- प्राथमिक शिक्षक संगीत (गायन/वादन)
न्यूनतम आयु सीमा - 21 वर्ष
अधिकतम आयु सीमा - सामान्य प्रशासन विभाग के प्रचलित निर्देशानुसार
शैक्षणिक अर्हता- 1. मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ हायर सेकेण्डरी परीक्षा और मान्यता प्राप्त संस्थान से गायन/वादन में डिप्लोमा अथवा बीन्यूज/ एम. म्यूज / विद्/ कोविद् / रत्न या बी. म्यूज के समकक्ष।
2. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्गों तथा निःशक्त अभ्यर्थियों को अर्हताकारी अंकों में 5 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी।
अभ्युक्ति- 1. निर्धारित प्रतिशत के साथ शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण।
2. पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण उपरांत चयन परीक्षा के माध्यम से चयनित होना अनिवार्य होगा
9. पद का नाम- प्राथमिक शिक्षक नृत्य
न्यूनतम आयु सीमा - 21 वर्ष
अधिकतम आयु सीमा - सामान्य प्रशासन विभाग के प्रचलित निर्देशानुसार
शैक्षणिक अर्हता- 1. मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ हायर सेकेण्डरी परीक्षा और मान्यता प्राप्त संस्थान से नृत्य में डिप्लोमा अथवा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी. म्यूज नृत्य/एम् म्यूज नृत्य या समकक्ष
2. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजातियों, अन्य पिछड़ा वर्गों तथा निःशक्त अभ्यर्थियों को अर्हताकारी अंकों में 5 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी।
अभ्युक्ति- 1. निर्धारित प्रतिशत के साथ शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण।
2. पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण उपरांत चयन परीक्षा के माध्यम से चयनित होना अनिवार्य होगा
10. पद का नाम- माध्यमिक शिक्षक-आई टी
न्यूनतम आयु सीमा - 21 वर्ष
अधिकतम आयु सीमा - सामान्य प्रशासन विभाग के प्रचलित निर्देशानुसार
शैक्षणिक अर्हता- 1. न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ बीई (स्नातक उपाधि)/एम.सी.ए./एम्. एस.सी - कंप्यूटर साइंस / आई टी / कंप्यूटर इंजीनियरिंग / सॉफटवेअर में
2. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्गो तथा निःशक्त अभ्यर्थियों को अर्हताकारी अंकों में 5 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी।
अभ्युक्ति- 1. निर्धारित प्रतिशत के साथ शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण।
2. पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण उपरांत चयन परीक्षा के माध्यम से चयनित होना अनिवार्य होगा"
11. पद का नाम- प्राथमिक शिक्षक आई टी
न्यूनतम आयु सीमा - 21 वर्ष
अधिकतम आयु सीमा - सामान्य प्रशासन विभाग के प्रचलित निर्देशानुसार
शैक्षणिक अर्हता- 1. न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ हायर सेकेण्डरी तथा 3 वर्ष का डिप्लोमा अथवा डिग्री कंप्यूटर साइंस/आई टी / सॉफटवेअर इंजीनियरिंग
2. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्गों तथा निःशक्त अभ्यर्थियों को अर्हताकारी अंकों में 5 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी।
अभ्युक्ति- 1. निर्धारित प्रतिशत के साथ शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण।
2. पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण उपरांत चयन परीक्षा के माध्यम से चयनित होना अनिवार्य होगा
12. पद का नाम- माध्यमिक शिक्षक फाइन आर्ट, क्राफ्ट (ड्राइंग एंड पेंटिंग)
न्यूनतम आयु सीमा - 21 वर्ष
अधिकतम आयु सीमा - सामान्य प्रशासन विभाग के प्रचलित निर्देशानुसार
शैक्षणिक अर्हता- 1. मान्यता प्राप्त संस्थान से ड्राइंग एंड पेंटिंग में स्नातक उपाधि अथवा समकक्ष
2. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्गों तथा निःशक्त अभ्यर्थियों को अर्हताकारी अंकों में 5 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी।
अभ्युक्ति- 1. निर्धारित प्रतिशत के साथ शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण।
2. पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण उपरांत चयन परीक्षा के माध्यम से चयनित होना अनिवार्य होगा।
13. पद का नाम- माध्यमिक शिक्षक - फाइन आर्ट, क्राफ्ट (स्कल्पचर/मूर्तिकला)
न्यूनतम आयु सीमा - 21 वर्ष
अधिकतम आयु सीमा - सामान्य प्रशासन विभाग के प्रचलित निर्देशानुसार
शैक्षणिक अर्हता- मान्यता प्राप्त संस्थान से मूर्तिकला में स्नातक उपाधि अथवा समकक्ष
अभ्युक्ति- 1. निर्धारित प्रतिशत के साथ शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण।
2 पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण उपरांत चयन परीक्षा के माध्यम से चयनित होना अनिवार्य होगा।
14. पद का नाम- माध्यमिक शिक्षक फाइन आर्ट, काफ्ट (ग्राफिक आर्ट)
न्यूनतम आयु सीमा - 21 वर्ष
अधिकतम आयु सीमा - सामान्य प्रशासन विभाग के प्रचलित निर्देशानुसार
शैक्षणिक अर्हता- मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्राफिक आर्ट में स्नातक उपाधि अथवा समकक्ष
अभ्युक्ति- 1. निर्धारित प्रतिशत के साथ शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण।
2. पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण उपरांत चयन परीक्षा के माध्यम से चयनित होना अनिवार्य होगा।
नोट- 1. सीधी भर्ती हेतु आगामी चयन परीक्षाओं के माध्यम से होने वाली भर्ती में सूची के कमांक 2 एवं 3 पर अंकित माध्यमिक शिक्षक एवं प्राथमिक शिक्षकों की न्यूनतम शैक्षणिक एवं व्यवत्तायिक योग्यता के संबंध में NCTE द्वारा समय समय पर शैक्षणिक योग्यताओं में किए गए संशोधनों अनुसार योग्यता मान्य की जाएगी।
2. सभी पदों के लिए शैक्षणिक एवं व्यवसायिक योग्यता मान्यता प्राप्त संस्थान से उत्तीर्ण होने पर ही पात्र माना जाएगा।
"मध्यप्रदेश राज्य स्कूल शिक्षा सेवा (शैक्षणिक संवर्ग), सेवा शर्तें एवं भर्ती नियम 2018" में संशोधन ये जानकारियां भी देखिये -
MP Education Gyan Deep की अपडेट जानकारी Whatsapp पर पाने के लिए हमारा ग्रुप "Gyan Deep Info" यहाँ से Join कीजिए।
0 Comments