वार्षिक परीक्षा 2025 हेतु कक्षा 9वी व 11वी छात्र संख्या सत्यापन
Online verification of number of students for session 2024-25
सभ HS-HSS के लिए महत्वपूर्ण जानकारी - कक्षा 9वी से 12वी के विद्यार्थियों की दर्ज संख्या सत्यापन के सम्बन्ध में आदेश
MPSOS पोर्टल पर प्रदर्शित सूचना - जो भी स्कूल इस पोर्टल पर डेटा भरेंगे, केवल उन्हे ही प्रश्न पत्र प्रदान किए जाएंगे। मैन्युअल प्रस्तुतियाँ पूरी तरह से नजरअंदाज की जाएंगी। यदि डेटा जमा नहीं किया गया, तो प्रश्न पत्र नहीं दिए जाएंगे और इसकी जिम्मेदारी स्कूल की स्वयं की होगी।
Online verification of number of students for session 2024-25
कक्षा 9वी - 11वी के विद्यार्थियों संख्या MP Open School Portal पर दर्ज करना होगा, MPSOS का आदेश
सत्र 2024-25 की परीक्षाओं के लिए विधार्थी संख्या online दर्ज करने के सम्बन्ध में म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड, भोपाल द्वारा आदेश क्रमांक/एस.ओ.एस.ई.बी./परीक्षा-1/2025/170 भोपाल दिनांक 08/01/2025 जारी किया गया है.
कक्षा 9वी व 11वी के विद्यार्थियों की दर्ज संख्या सत्यापन कैसे करें?
कक्षा 9वी व 11वी के विद्यार्थियों की दर्ज संख्या ऑनलाइन सत्यापन हेतु लिंक.
मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड (MPSOSEB), भोपाल ने सभी स्कूलों के लिए सत्र 2024-25 के विद्यार्थियों की संख्या का ऑनलाइन सत्यापन और अद्यतन करने के निर्देश जारी किए हैं। इस कार्य को सुनिश्चित करने के लिए जिला शिक्षाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने जिलों के समस्त स्कूलों के प्राचार्यों को निम्नलिखित आवश्यक कदम उठाने का आदेश दें.
छात्र संख्या का सत्यापन - MPSOS पोर्टल पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से अपने स्कूल की कक्षा 9वीं व 11वीं के विद्यार्थियों की संख्या का सत्यापन करें।
Step 1 MPSOS Portal पर लॉग इन
विद्यार्थियों की दर्ज संख्या सत्यापन हेतु MPSOS पोर्टल की लिंक पोस्ट में आगे दी जा रही है, लिंक पर क्लिक करने पर स्कूल लॉग इन पेज ओपन होगा जहाँ आपको स्कूल DISE कोड-पासवर्ड से लॉग इन करना है.
Step 2 प्राचार्य व परीक्षा प्रभारी के नाम एवं Whatsapp Number दर्ज करना
लॉग इन के बाद नया पेज ओपन होगा यहाँ आपको शाला का प्रकार चयन कर प्राचार्य एवं परीक्षा प्रभारी के नाम व whatsapp मोबाइल नम्बर दर्ज कर सबमिट करना है.
Step 3 कक्षा 9 वी एवं 11 वी की दर्ज संख्या दर्ज करना
प्राचार्य एवं परीक्षा प्रभारी के नाम एवं Whatsapp Number दर्ज करने के बाद कक्षा 9वी एवं 11 वी के विद्यार्थियों की दर्ज संख्या तथा विषयवार संख्या दर्ज करना है. Total Students वाले कालम में कक्षा की दर्ज संख्या दर्ज कर Submit and Fill Subject Wise Data पर क्लिक करने पर उस कक्षा के लिए विषयवार संख्या दर्ज करने सम्बन्धी पेज ओपन हो जाएगा. यहाँ पहले से द्त्ज डाटा के सामने बने खाली बॉक्स में सही संख्या दर्ज कर सबमिट करना है.
संशोधन एवं जानकारी अपडेट - यदि छात्र संख्या में किसी भी प्रकार का संशोधन आवश्यक हो, तो इसे अपडेट कॉलम में दर्ज कर पोर्टल पर सबमिट करें। आप यह जानकारी MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं.
3. समय सीमा - यह प्रक्रिया 11 जनवरी 2025 तक पूर्ण होनी चाहिए।
4. लॉगिन निर्देश - पोर्टल पर लॉगिन के लिए उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड के रूप में संस्था का डाइस कोड (DISE Code) ही प्रयोग किया जाएगा।
MP Education - कक्षा 9वी व 11वी की दर्ज संख्या सत्यापन हेतु लिंक
नोट - यह जानकारी आपकी सुविधा के लिए दी गई है, इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी / कोई सहायता या स्पष्टीकरण आवश्यक होने पर कृपया जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय अथवा mpsos2022@gmail.com पर संपर्क करें या www.mpsos.nic.in पर जानकारी प्राप्त करें। आप यह जानकारी MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं.
MP Education Gyan Deep की अपडेट जानकारी Whatsapp पर पाने के लिए हमारा ग्रुप "Gyan Deep Info" यहाँ से Join कीजिए।
MP Education Gyan Deep
- Download Navodaya Vidyalaya Exam Admit Card - नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए प्रवेश पत्र यहाँ से डाउनलोड कीजिए.
- Samagra ID और Aadhar eKYC कैसे करें: पूरी जानकारी एवं लिंक यहाँ देखिए
- MP Open School Portal पर वार्षिक परीक्षा 2025 हेतु कक्षा 9वी व 11वी छात्र संख्या दर्ज करने की लिंक
- स्कूलों में होगी शिक्षक शेयरिंग - विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश का नया आदेश
- Shramodya Vidyalaya Selection Test 2025-26 - श्रमोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन की जानकारी यहाँ देखिये
- Teachers Promotion Rules - शिक्षक पदोन्नति सम्बन्धी नए प्रावधान यहाँ देखिये
- RSKMP 5th-8th Students Registration & Verification on RSKMP Portal
- Addmission in Gyanodaya Vidhyalaya - ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2025-26 : पूरी जानकारी यहाँ देखिये
- Problem Solving Camp for Teacher Cadre in MP मध्यप्रदेश में शिक्षक संवर्ग के लिए जिला स्तरीय समस्या निवारण शिविर
- Qualification for Teachers Recruitment - स्कूल शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती पद एवं पदवार शैक्षणिक योग्यता
0 Comments