MP बोर्ड 9वीं एवं 11वीं कक्षा वार्षिक परीक्षा 2026 समय सारणी
वार्षिक परीक्षा 2026 की समय सारणी
लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश ने 9वीं से 11वीं कक्षा के लिए वार्षिक परीक्षा 2026 की समय सारणी जारी कर दी है। इस बार परीक्षा फरवरी-मार्च 2026 में आयोजित की जाएगी।
परीक्षा की तिथियां और समय
छात्रों के लिए समय सारणी महत्वपूर्ण होती है ताकि वे अपनी पढ़ाई की योजना सही तरीके से बना सकें। नीचे दी गई है विस्तृत समय सारणी:
कक्षा 9वीं परीक्षा तिथियां
MP Board Annual Exam 2026: कक्षा 9वीं एवं 11वीं वार्षिक परीक्षा टाइम टेबल
MP EDUCATION GYAN DEEP: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल से संबद्ध विद्यालयों में सत्र 2025-26 की कक्षा 9वीं एवं कक्षा 11वीं वार्षिक परीक्षाओं का आधिकारिक परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इस पोस्ट में आपको विषयवार टाइम टेबल (Card Style) एवं परीक्षा संबंधी सभी आवश्यक निर्देश मिलेंगे।
📘 कक्षा 9वीं – वार्षिक परीक्षा टाइम टेबल 2026
⏰ समय: दोपहर 1:30 बजे से 4:30 बजे तक
उर्दू
संस्कृत
हिंदी
गणित
कंप्यूटर / संगीत / नृत्य
अंग्रेजी
सामाजिक विज्ञान
विज्ञान
📗 कक्षा 11वीं – वार्षिक परीक्षा 2026
⏰ समय: दोपहर 1:30 बजे से 4:30 बजे तक
ड्राइंग एंड डिजाइन
उर्दू / मराठी
इन्फॉर्मेटिक्स प्रैक्टिस
गायन / तबला / पखावज
संस्कृत
भौतिक शास्त्र / अर्थशास्त्र / पशुपालन / विज्ञान के तत्व / भारतीय कला का इतिहास
अंग्रेजी
राजनीति विज्ञान
कृषि मानविकी / होम साइंस (कला समूह) / लेखाशास्त्र
जीवविज्ञान
रसायन शास्त्र / इतिहास / व्यवसाय अध्ययन / कृषि गणित / गृह प्रबंध पोषण एवं वस्त्र विज्ञान / ड्राईंग एंड पेंटिंग
NSQF के समस्त विषय / शारीरिक शिक्षा
भूगोल / क्रॉप प्रोडक्शन / शरीर राचन क्रिया-विज्ञान एवं स्वास्थ्य / स्टिल लाइफ एंड डिजाइन
गणित
हिंदी
समाजशास्त्र
मनोविज्ञान
- प्रायोगिक परीक्षा एवं आंतरिक मूल्यांकन 23 फरवरी से 17 मार्च 2026 के मध्य होंगे।
- किसी अवकाश की स्थिति में भी परीक्षा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार आयोजित होगी।
- परीक्षार्थियों को 1:00 बजे तक परीक्षा कक्ष में उपस्थित होना अनिवार्य है।
- 1:15 बजे के बाद प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
- उत्तरपुस्तिका 1:20 बजे एवं प्रश्नपत्र 1:25 बजे वितरित किया जाएगा।
परीक्षा की तैयारी के सुझाव
परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए छात्रों को अपनी पढ़ाई की सही योजना बनानी चाहिए।
एमपी बोर्ड 9वीं से 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा 2026 में सफल होने के लिए छात्रों को नियमित रूप से पढ़ाई करनी चाहिए। यह समय सारणी आपके परीक्षा की तैयारी को दिशा देने में सहायक होगी। सभी छात्रों को शुभकामनाएं.
MP Education Gyan Deep की अपडेट जानकारी Whatsapp पर पाने के लिए हमारा ग्रुप "Gyan Deep Info" यहाँ से Join कीजिए।

0 Comments