Class 9th to 12th half Yearly Exam Time Table – कक्षा 9वी से 12वी अर्द्धवार्षिक परीक्षा सम्बन्धी निर्देश तथा परीक्षा टाइम टेबल
शैक्षणिक सत्र 2025-26 की कक्षा 9वीं से 12वीं तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षा की समय-सारणी जारी
लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025-26 की कक्षा 9वीं से 12वीं तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षा की समय-सारणी जारी कर दी गई है। आदेश क्रमांक /अकादमिक/अर्द्धवार्षिक परीक्षा/105/2025-26/1900 दिनांक 25 सितम्बर 2025 को भोपाल से जारी हुआ।
यह परीक्षा कार्यक्रम प्रदेश के सभी शासकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में लागू होगा।
आदेश से संबंधित मुख्य बिंदु
- अर्द्धवार्षिक परीक्षाएँ निर्धारित समय-सारणी (परिशिष्ट-1 एवं 2) के अनुसार आयोजित होंगी।
- प्रश्नपत्र म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा परिषद, भोपाल द्वारा तैयार कर जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराए जाएंगे।
- अतिरिक्त विषयों के प्रश्नपत्र जिला स्तर पर संबंधित विषय शिक्षकों से तैयार कराए जाएंगे।
- परीक्षा उपरांत विद्यार्थियों के लिए अगले दिवस की तैयारी हेतु कक्षाएं अनिवार्य रूप से संचालित की जाएंगी।
- दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए माध्यमिक शिक्षा मण्डल की विज्ञप्ति (परिशिष्ट-4) के अनुसार विशेष व्यवस्था होगी।
- परीक्षा उपरांत उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर छात्रों को त्रुटियों का अवलोकन कराया जाएगा।
- 20 नवम्बर 2025 को सभी विद्यालयों में PTM (Parent Teacher Meeting) आयोजित होगी।
- परीक्षा परिणाम को 24 नवम्बर 2025 तक विमर्श पोर्टल पर दर्ज किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा।
- MP Board 12th Half Yearly Exam Syllabus - कक्षा 12वीं अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2025-26 सिलेबस यहाँ देखिये
- MP Board 11th Half Yearly Exam Syllabus 2025 - कक्षा 11वी अर्द्धवार्षिक परीक्षा पाठ्यक्रम यहाँ देखिये
- MP Class 9th Half Yearly Exam Syllabus 2025-26 - कक्षा 9 वी अर्द्धवार्षिक परीक्षा पाठ्यक्रम यहाँ देखिये
- Class 10th Half Yearly Exam Syllabus - MP Board कक्षा 10वीं अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2025 - टाइम टेबल और सिलेबस यहाँ देखें
शैक्षणिक सत्र 2024-2025 की कक्षा 9वीं से 12वीं तक की अर्द्ध वार्षिक परीक्षा की समय सारणी संलग्न कर उपलब्ध कराई जा रही है। इस सम्बन्ध में निम्नानुसार निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें -
अर्द्धवार्षिक परीक्षा टाइम टेबल
1. अर्द्ध वार्षिक परीक्षाएँ निर्धारित संलग्न कार्यक्रम अनुसार आयोजित की जाएँ। (परिशिष्ट- 1 एवं 2)
कक्षा 9वीं एवं कक्षा 10वीं (हाईस्कूल) अर्द्ध वार्षिक परीक्षा समय सारणी 2024-25
हाई स्कूल (कक्षा 9वीं एवं 10वीं)
अर्द्धवार्षिक परीक्षा समय-सारणी 2025-26
हायर सेकेंडरी (कक्षा 11वीं एवं 12वीं)
अर्द्धवार्षिक परीक्षा समय-सारणी 2025-26
- परीक्षा निर्देश –
- सर्वसंबंधित इस कार्यक्रम को कृपया भलीभांति नोट कर लें कि परीक्षा अवधि में शासन द्वारा यदि कोई सार्वजनिक अथवा स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है, तो भी परीक्षाएँ यथावत् कार्यक्रमानुसार सम्पन्न होंगी।
- प्रायोगिक विषयों की परीक्षा दिनांक 03.11.2025 से दिनांक 11.11.2025 के मध्य प्राचार्य अपनी सुविधानुसार आयोजित करें।
- विद्यालय में समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनिट के पूर्व उपस्थित होना अनिवार्य होगा।
- परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनिट के पूर्व विद्यार्थियों को उत्तरपुस्तिका एवं 5 मिनिट पूर्व प्रश्नपत्र वितरित किए जाएँ।
- परीक्षा पूर्व/परीक्षा उपरांत प्रत्येक कार्यदिवस/परीक्षा दिवस को विद्यालयीन समय में कक्षाएं संचालित करना अनिवार्य होगा। इसमें आगामी प्रश्नपत्र की तैयारी कराई जाएगी।
- विषयमान अनुसार विद्यार्थियों की परीक्षाएं जैसे-जैसे समाप्त होती जाएं, विद्यार्थियों की अगले कार्य दिवस से नियमित कक्षाएं अनिवार्य रुप से प्रारंभ की जाएं।
MP Open School Board से प्राप्त होंगे प्रश्नपत्र
2. राज्य स्तर से माध्यमवार उपलब्ध कराये जाने वाले प्रश्नपत्रों की सूची (परिशिष्ट-3) अनुसार है। प्रश्नपत्र म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा परिषद, भोपाल द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराये जायेंगे। प्रश्नपत्र माध्यमिक शिक्षा मण्डल म.प्र. द्वारा जारी अंक योजना एवं शैक्षणिक केलेण्डर अनुसार अक्टूबर 2025 तक के पाठ्यकन के आधार पर तैयार किये गये हैं।
3. परिशिष्ट-3 में अंकित विषयों के अतिरिक्त अन्य विषयों के प्रश्नपत्र आवश्यकतानुसार माध्यमवार जिला स्तर पर जिला शिक्षा अधिकारी अपने निर्देशन में प्राचार्य जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय के माध्यम से विषय शिक्षक द्वारा तैयार कराए जाएं। प्रश्नपत्र निर्माण हेतु ऐसे शिक्षकों को प्राथमिकता दी जाए जिन्हें माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा प्रश्नपत्र निर्माण का प्रशिक्षण दिया गया है।
कक्षा 9वी में Standard गणित / Basic गणित के अलग अलग प्रश्नपत्र
4. कक्षा 9वीं में गणित विषय की परीक्षा विद्यार्थियों द्वारा माध्यमिक शिक्षा मण्डल के नामांकन में चयनित Standard गणित / Basic गणित के अनुसार आयोजित की जाए।
प्रतिदिन परीक्षा के बाद होगा नियमित कक्षा का संचालन
5. विद्यार्थियों के लिए परीक्षा के उपरांत अगले दिवस के परीक्षा के विषय की तैयारी हेतु कक्षा का संचालन सुनिश्चित किया जाए। ऐसे विद्यार्थी जिनकी परीक्षा दोपहर पश्चात् है उन्हें दोपहर पूर्व परीक्षा की तैयारी कराई जाए।
दिव्यांग विद्यार्थियों को मिलेगी सुविधा
6. दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए मा.शि. मण्डल द्वारा दिव्यांग श्रेणी के सम्बन्ध में जारी विज्ञप्ति जो कि परिशिष्ट-4 पर संलग्न हैं, के अनुसार कार्यवाही की जाए।
मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाएं विद्यार्थियों को दिखाई जाएगी
7. परीक्षा उपरांत विषय शिक्षक उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाएं विद्यार्थियों को उनकी त्रुटियां दर्शाते हुए अवलोकन कराएं।
20 नवम्बर को होगा PTM का आयोजन
8. दिनांक 20.11.2025 को PTM आयोजित कर विद्यार्थियों के परीक्षा परीणाम से पालकों को अवगत कराते हुए मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाएं का अवलोकन कराएं।
विमर्श पोर्टल पर होगी रिजल्ट की इंट्री
9. अर्द्ध वाषिक परीक्षा के परिणाम 24.11.2025 तक विमर्श पोर्टल पर प्रविष्ट किया जाना सुनिश्चित करें। कृपया तद्नुसार सर्व संबंधितों को सूचित करें।
MP Education Gyan Deep की अपडेट जानकारी Whatsapp पर पाने के लिए हमारा ग्रुप "Gyan Deep Info" यहाँ से Join कीजि
ये भी देखिये -
- MP Education Half Yearly Exam Nirdesh
- Class 3 to 8 Half Yearly Exam Time Table - कक्षा 3 से कक्षा 8 के लिए अर्द्ध वार्षिक परीक्षा 2024-25 का टाइम टेबल यहाँ देखिये
- Admit Card - Primary School Teacher Eligibility Test - 2024 प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2024 के प्रवेश पत्र यहाँ से डाउनलोड कीजिए
- कक्षा 9वी से 12वी के विद्यार्थियों संख्या MP Open School Portal पर दर्ज करने की लिंक
- DA Calculation Excel Sheet - मध्यप्रदेश में सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 04% की वृद्धि: जानें कितना बढ़ेगा वेतन
- Ruk Jana Nahi Exam Form Date - रुक जाना नहीं योजना (RJNY) और आ लौट चले (ALC) परीक्षा - दिसंबर 2024 आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर, पूरी जानकारी यहाँ देखिये
- Class 9th and 10th Monthly Test Paper October 2024 - कक्षा 9वीं एवं 10वीं मासिक टेस्ट अक्टूबर 2024 के लिए Test Paper Vimarsh Portal पर अपलोड
- Problem Solving Camp for Teacher Cadre in MP मध्यप्रदेश में शिक्षक संवर्ग के लिए जिला स्तरीय समस्या निवारण शिविर
- UMT New Posting Order Date 16-10-2024 - उच्च माध्यमिक शिक्षक नए पदस्थापना आदेश, शपथ पत्र एवं घोषणा पत्र का प्रारूप यहाँ से डाउनलोड कीजिए.
- Renewal Recognition of Private School - अशासकीय विद्यालयों को नवीन मान्यता /अपग्रेडेशन / मान्यता नवीनीकरण हेतु ऑनलाइन आवेदन समय-सारणी
- NCERT Parakh Rashtriy Sarvekshan 2024 कक्षा 3, 6 व 9 के लिए एन.सी.ई.आर.टी. परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 के सम्बन्ध में नया आदेश यहाँ देखिये
- NAS Mock Test Result Entry - SwiftChat App के माध्यम से ऐसे करें कक्षा 3 व 6 मॉक टेस्ट रिजल्ट की प्रविष्टि

0 Comments