MP Education Gyan Deep

MP Board Time Table 2026 - हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी टाइम टेबल यहाँ देखिये

हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी परीक्षा टाइम टेबल
MP Board High School / Higher Secondary Exam 2026 Time Table 

MP Board Time Table 2026 (हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी टाइम टेबल)

हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी परीक्षा 2026: टाइम टेबल 

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी किया परीक्षा कार्यक्रम

माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्यप्रदेश, भोपाल ने हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी परीक्षा (नियमित / स्वाध्यायी) वर्ष 2026 के लिए टाइम टेबल जारी किया है। छात्रों और शिक्षकों के लिए यह महत्वपूर्ण सूचना है।

टाइम टेबल कहां देखें?

मंडल द्वारा जारी किया गया टाइम टेबल उनकी आधिकारिक वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर उपलब्ध है। छात्र और शिक्षक इसे वहां से डाउनलोड कर सकते हैं। पोस्ट में आगे टाइम टेबल दिया गया है.

संस्था प्रमुखों को निर्देश

संस्था प्राचार्यों को निर्देश दिए गए हैं कि वे परीक्षा कार्यक्रम की जानकारी छात्रों तक तुरंत पहुंचाएं। इससे सभी छात्र और संबंधित लोग समय पर तैयारी कर सकें।

मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने हाईस्कूल (कक्षा 10वीं) और हायर सेकेंडरी (कक्षा 12वीं) परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी किया है। यह टाइम टेबल नियमित और स्वाध्यायी दोनों प्रकार के छात्रों के लिए लागू होगा।

हाईस्कूल परीक्षा कार्यक्रम 2026 (Class 10) 

High School Exam 2026 Time Table


दिनांक दिन विषय
11/02/2026 बुधवार हिन्दी (Hindi)
13/02/2026 शुक्रवार उर्दू (Urdu)
14/02/2026 शनिवार NSQF (नेशनल स्किल्स क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क) एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)
17/02/2026 मंगलवार अंग्रेजी (English)
19/02/2026 गुरुवार संस्कृत (Sanskrit)
20/02/2026 शुक्रवार 1- मराठी (Marathi), गुजराती (Gujarati), पंजाबी (Punjabi), सिंधी (Sindhi)
2- केवल मूक, बधिर व दृष्टिहीन छात्रों हेतु: चित्रकला, गायन, वादन, तबला पखावज, कंप्यूटर
24/02/2026 मंगलवार गणित (Mathematics)
27/02/2026 शुक्रवार विज्ञान (Science)
02/03/2026 सोमवार सामाजिक विज्ञान (Social Science)

 हायर सेकेंडरी परीक्षा कार्यक्रम 2026 (Class 12) 

Higher Secondary Exam 2026 Time Table

दिनांक / दिन विषय
07/02/2026 (शनिवार) हिन्दी (Hindi)
09/02/2026 (सोमवार) उर्दू (Urdu), मराठी (Marathi)
10/02/2026 (मंगलवार) अंग्रेजी (English)
13/02/2026 (शुक्रवार) 1- भौतिकी (Physics)
2- अर्थशास्त्र (Economics)
3- एनिमल हस्बेंड्री, मिल्क ट्रेड, पोल्ट्री फार्मिंग एवं मछली पालन (Animal Husbandry, Milk Trade, Poultry Farming & Fishery)
4- विज्ञान के तत्व (Element of Science)
5- भारतीय कला का इतिहास (History of Indian Art)
14/02/2026 (शनिवार) 1- बायोटेक्नोलॉजी (Biotechnology)
2- गायन वादन
3- तबला पखावज
16/02/2026 (सोमवार) संस्कृत (Sanskrit)
17/02/2026 (मंगलवार) ड्राइंग एवं डिज़ाइनिंग (Drawing & Designing)
18/02/2026 (बुधवार) 1- रसायन (Chemistry)
2- इतिहास (History)
3- व्यवसाय अध्ययन (Business Studies)
4- कृषि हेतु विज्ञान एवं गणित के तत्व (Ele. of Science & Maths Useful for Agriculture)
5- ड्राइंग एवं पेंटिंग (Drawing & Painting)
6- गृह प्रबन्ध, पोषण एवं वस्त्र विज्ञान (Home Management, Nutrition & Textile)
19/02/2026 (गुरुवार) मनोविज्ञान (Psychology)
20/02/2026 (शुक्रवार) 1- NSQF (नेशनल स्किल्स क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क) विषय
2- शारीरिक शिक्षा (Physical Education)
21/02/2026 (शनिवार) 1- कृषि (मानविकी) (Agriculture - Humanities Group)
2- होम साइंस (कला समूह)
3- बुक कीपिंग एवं लेखा (Book-Keeping & Accountancy)
संस्कृत (Sanskrit)
23/02/2026 (सोमवार) जीवविज्ञान (Biology)
25/02/2026 (बुधवार) गणित (Mathematics)
26/02/2026 (गुरुवार) राजनीति शास्त्र (Political Science)
27/02/2026 (शुक्रवार) इन्फॉरमैटिक प्रैक्टिसेज़ (Informatic Practices)
02/03/2026 (सोमवार) समाजशास्त्र (Sociology)
03/03/2026 (मंगलवार) 1- भूगोल (Geography)
2- क्रॉप प्रोडक्शन एवं हॉर्टिकल्चर (Crop Production & Horticulture)
3- स्टिल लाइफ एवं डिज़ाइन (Still Life & Design)
4- शरीर रचना, क्रियाविज्ञान एवं स्वास्थ्य (Anatomy, Physiology & Health)

परीक्षा समय और महत्वपूर्ण निर्देश

1- समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर प्रातः 8:00 बजे तक उपस्थित होना अनिवार्य होगा। परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से 15 मिनट पूर्व के पश्चात् किसी छात्र को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

2- सर्वसबंधित इस कार्यक्रम को कृपया भलीभांति नोट कर लें कि परीक्षाकाल में शासन द्वारा यदि कोई सार्वजनिक अथवा स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है, तो भी परीक्षायें यथावत कार्यक्रमानुसार सम्पन्न होगी।

3- नियमित परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षायें उनके विद्यालय में एवं स्वाध्यायी छात्रों की प्रायोगिक परीक्षायें उन्हें आवंटित परीक्षा केन्द्र पर दिनांक 10.02.2026 से 10.03.2026 के मध्य संचालित की जाएगी। इनकी तिथियां तथा समय ज्ञात करने के लिये प्राचार्य / केन्द्राध्यक्ष से संपर्क स्थापित रखा जावे। आवश्यकता पड़ने पर प्रायोगिक परीक्षायें अवकाश के दिनों में भी आयोजित की जा सकेगी।

4- समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रात. 8:30 बजे उपस्थित होना अनिवार्य होगा। परीक्षा कक्ष में प्रातः 8:45 बजे के पश्चात किसी भी छात्र को प्रवेश नही दिया जावेगा।

5- परीक्षा प्रारम्भ होने के 10 मिनिट के (प्रातः 8:50 बजे से) पूर्व छात्रों को उत्तर पुस्तिका एवं 05 मिनिट के (प्रातः 8:55 बजे से) पूर्व प्रश्न-पत्र दिये जायें।

6- मण्डल, आवश्यकता होने पर तिथि एवं समय में कभी भी बिना पूर्व सूचना के परिवर्तन कर सकता किन्तु संचार माध्यमों से संसूचित करेगा। 

MP Board Imp Questions 2026

परीक्षार्थियों के लिए MP Board ने महत्वपूर्ण प्रश्न और प्रश्न बैंक उपलब्ध कराए हैं। यह प्रश्न बैंक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर उपलब्ध है।

प्रायोगिक परीक्षा और प्रोजेक्ट वर्क

प्रायोगिक परीक्षाएं आवंटित परीक्षा केंद्रों पर संचालित की जाएंगी। तिथियां प्राचार्य से संपर्क कर ज्ञात की जा सकती हैं।

नोट - परीक्षार्थी बोर्ड द्वारा जारी टाइम टेबल और अन्य निर्देशों का ध्यानपूर्वक पालन करें। संशोधित टाइम टेबल की जानकारी के लिए नियमित रूप से वेबसाइट पर विजिट करें।

हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी टाइम टेबल  PDF में यहाँ देखिये 

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो, तो इसे शेयर करें और अपने दोस्तों के साथ जानकारी साझा करें।  

🔗 ब्लॉग स्रोत: MP Education Gyan Deep

🔗 अधिक जानकारी और अन्य शैक्षणिक अपडेट्स के लिए जुड़ें –

🔗 'शैक्षणिक परिसरों की ख़बरें' (Facebook Group By श्री दीपक हलवे 'प्राचार्य')

🔗 MP Education Gyan Deep Whatsapp Channel 

🔗 Gyan Deep Info Whatsapp Group

🔗 MP Education Gyan Deep Telegram Channel 

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो, तो इसे शेयर करें और अपने दोस्तों के साथ जानकारी साझा करें।  

Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

MP Education Gyan Deep की अपडेट जानकारी Whatsapp पर पाने के लिए हमारा ग्रुप >> "Gyan Deep Info - 9" यहाँ से Join कीजिए। <<

MP Education Gyan Deep के मार्गदर्शक आदरणीय श्री दीपक हलवे "प्राचार्य" द्वारा संचालित >>'शैक्षणिक परिसरों की ख़बरें' Facebook ग्रुप से जुड़ने की लिंक<<   

ये भी देखिये -

Post a Comment

0 Comments