MP Education Gyan Deep

Correction in MP Board class 9th & 11th Students Data - कक्षा 9वी एवं 11वी के विद्यार्थियों की जानकारी में संशोधन का अंतिम अवसर, 15 अप्रैल, 2025 तक करा सकते हैं संशोधन

Correction in MP Board class 9th & 11th Students

एमपी बोर्ड कक्षा 9वीं और 11वीं के छात्रों के डेटा में सुधार का अंतिम अवसर 

कक्षा 9वी एवं 11वी के विद्यार्थियों की जानकारी में संशोधन का अंतिम अवसर, 15 अप्रैल, 2025 तक करा सकते हैं संशोधन 

Correction in MP Board class 9th & 11th Students Data 

माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश, भोपाल का आदेश क्रमांक/3659/प.स./2025 भोपाल दिनांक 22/01/2025

वर्ष 2024-25 में कक्षा 9वीं एवं 11वीं निर्धारित तिथि में प्रवेशार्थी छात्रों को दिनांक 15 अप्रैल 2025 तक निम्नानुसार सुविधा प्रदान की जाती है -

1- कक्षा 9वी में नामांकित छात्र की जानकारी में संशोधन का विवरण 

कक्षा 9वी में नामांकित विद्यार्थियों की जानकारी में निर्धारित शुल्क 500/- के साथ निम्न प्रकार के संशोधन की सुविधा उपलब्ध रहेगी -

  • नामांकित छात्र के विषय / माध्यम में संशोधन  
  • छात्र / माता / पिता के नाम में स्पेलिंग में संशोधन 
  • जन्मतिथि एवं फोटो में संशोधन 

2- कक्षा 9वीं में अनुत्तीर्ण छात्रों को (A-23) प्रवेश हेतु शाला में जोड़ने की सुविधा।

3-सत्र 2024-25 में नामांकित नहीं हुए है, निर्धारित शुल्क एवं विलम्ब शुल्क ₹500/- के साथ नामांकन करने की सुविधा।

4-अन्य राज्य/बार्ड के छात्रों का निर्धारित शुल्क एवं विलम्ब शुल्क ₹500/- के साथ नामांकन एवं ग्राह्यता की सुविधा।

कक्षा 11वीं संशोधन विवरण 

1- विषय / संकाय / माध्यम में संशोधन की सुविधा निर्धारित शुल्क ₹500/- के साथ। 

2-अन्य राज्य/बार्ड के छात्रों का निर्धारित शुल्क एवं विलम्ब शुल्क ₹500/- के साथ नामांकन एवं ग्राह्यता की सुविधा।

3-10वीं उत्तीर्ण एवं 11 वीं अनुत्तीर्ण छात्रों का प्रवेश सूची में नाम जोड़ने की सुविधा।

कक्षा 9वी एवं 11वीं अंक प्रविष्टि में संशोधन 

  • त्रैमासिक, छःमाही एवं प्री-बोर्ड एवं मुख्य परीक्षा के अंकों की प्रविष्टि एवं प्रविष्ट अंकों में संशोधन की सुविधा।

कक्षा 10वीं एवं 12वीं के आवेदन पत्रों में संशोधन नहीं होगा 

माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश द्वारा उपरोक्तानुसार संशोधन करने की अंतिम छूट प्रदान की गई है। कृपया प्राचार्य यह सुनिश्चित करें, कि सभी प्रवेशित छात्र का डाटा त्रुटि रहित रहे। कक्षा 10वीं एवं 12वीं के आवेदन पत्रों में संशोधन की सुविधा प्रदान नहीं की जायेगी।

कक्षा 9वी एवं 11वी विद्यार्थियों की जानकारी में सुधार की सुविधा सम्बन्धी आदेश पीडीएफ में यहाँ से डाउनलोड कीजिए.

MP Education Gyan Deep की अपडेट जानकारी Whatsapp पर पाने के लिए हमारा ग्रुप >> "Gyan Deep Info - 9" यहाँ से Join कीजिए। <<

MP Education Gyan Deep के मार्गदर्शक आदरणीय श्री दीपक हलवे "प्राचार्य" द्वारा संचालित >>'शैक्षणिक परिसरों की ख़बरें' Facebook ग्रुप से जुड़ने की लिंक<<   

ये भी देखिये -

Post a Comment

0 Comments