MP Education Gyan Deep

Online Application for Teacher Award : राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार-2025 हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि में वृद्धि अब 30 मई 2025 तक कर सकते हैं आवेदन

"राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान / पुरस्कार-2025" हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि में वृद्धि अब 30 मई 2025 तक कर सकते हैं आवेदन / नामांकन.

Online Application for Teacher Award

Online Application for Teacher Award

MP Education : लोक शिक्षण संचालनालय, मध्य प्रदेश गौतम नगर भोपाल 462021 (दूरभाष: 91-755-2583850, ई-मेल dpividhya@gmail.com) ने आदेश क्रमांक /अकादमिक / राशिक्रप्र / रा.स्त शिपु./2025/797 भोपाल, दिनांक 16/5/2025 द्वारा "राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान / पुरस्कार-2025" हेतु संशोधित समय सारणी जारी की है.

राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार 2025 के संबंध में संदर्भित पत्र का अवलोकन करें। विमर्श पोर्टल पर प्रदेश के शिक्षकों से आनलाईन आवेदन / नामांकन दिनांक 15 मई 2025 तक चाहे गए हैं। विमर्श पोर्टल पर समीक्षा करने पर ज्ञातव्य है, कि जिलों से शिक्षकों द्वारा पर्याप्त संख्या में राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार हेतु ऑनलाइन आवेदन नहीं किये गए हैं अतः ऑनलाइन आवेदन हेतु निर्धारित समयावधि में 15 दिवस की वृद्धि की जाती है। सशोधित समय सारणी निम्नानुसार है -

1. राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार- हेतु विमर्श पोर्टल पर ऑन-लाइन आवेदन एवं नामांकन एवं शिक्षक द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों/पाँच वर्ष के सत्यापित परीक्षा परिणाम को अपलोड करने हेतु तिथि का निर्धारण। (15 अप्रैल से 30 मई 2025 तक)

2. "चार सदस्यीय जमीनी मूल्यांकन समिति" द्वारा जिले में संस्था प्रमुख, अन्य शिक्षक, विद्यार्थी एवं पालकों आदि से नामांकित शिक्षकों का फीडबैक प्राप्त कर शिक्षक के संबंध में गोपनीय जमीनी मूल्यांकन प्रतिवेदन तैयार कर जिला चयन समिति को सौंपा जाना । (01 जून से 15 जून 2025 तक) 

3. जिला चयन समिति द्वारा जमीनी मूल्यांकन प्रतिवेदन के आधार पर स्कूटनी एवं शिक्षक द्वारा अपलोड किये गये दस्तावेजों का सत्यापन तथा जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक उपरांत जिले की श्रेणीवार वरीयता अनुसार 06 अनुशंसाओं का संभागीय चयन समित्ति के लिए ऑन-लाइन विमर्श पोर्टल पर अग्रेषण। (18 जून से 30 जून तक) 

4. संभागीय चयन समिति द्वारा जिले से प्राप्त अनुशंसाओं का द्वितीय स्तरीय मूल्यांकन उपरांत श्रेणीवार वरीयता क्रम निर्धारित कर राज्य स्तरीय चयन समिति के लिए ऑन-लाइन विमर्श पोर्टल पर 06 अनुशंसाओं का अग्रेषण। (01 जुलाई से 10 जुलाई 2025 तक)

5. संभाग से अनुशंसित शिक्षकों का राज्य स्तरीय चयन समिति के समक्ष संभागबार प्रजेंटेशन एवं मूल्यांकन तथा राज्य स्तरीय वरीयताक्रम तैयार करना। (11 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक) 

6. राज्य चयन समिति द्वारा शार्टलिस्टेड प्राथमिक 08 एवं उच्चतर माध्यमिक श्रेणी में 06 कुल 14 राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार हेतु प्रशासकीय अनुमोदन उपरांत चयन सूची का प्रकाशन। (10 अगस्त 2025 तक) 

2. संदर्भित पत्र की कण्डिका 3.1 के निर्देश अनुसार शिक्षकों को राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार-2025 हेतु ऑनलाइन किये गए आवेदन को पूर्ण करने के पश्चात प्रिंट आउट निकालकर आवेदन को हस्ताक्षर कर पुनः अपलोड करने हेतु निर्देशित किया जाए। 

3. दिनांक 09.05.2025 तक शिक्षकों द्वारा किये गए आवेदन का जिलावार विवरण पत्रक संलग्न है जिसमे आवेदकों की संख्या पर्याप्त नहीं है। जिला दतिया, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, हरदा, झाबुआ, डिण्डोरी, निवाडी, पन्ना, शहडोल, आगर मालवा, नीमच, सिवनी, नरसिंहपुर, कटनी, बालाघाट, खण्डवा बड़वानी, ग्वालियर एवं भिण्ड से एक भी शिक्षक का नामांकन दृष्टव्य नहीं हो रहा है अतः जिले से न्यूनतम 10 शिक्षकों के विमर्श पोर्टल पर आवेदन पूर्ण कराएं ताकि जिले से संभाग स्तरीय समिति को न्यूनतम 6 अनुशंसाएं अग्रेषित की जा सके 

>> State Level Teacher Award 2025 : राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार 2025 हेतु आवेदन की प्रक्रिया, पात्रता एवं चयन के मापदण्ड तथा आवेदन पत्र का प्रारूप यहाँ देखिये

निर्देशित किया जाता है राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार-2025 हेतु संशोधित समय सारणी अनुसार जिला एवं संभाग स्तरीय चयन समिति की कार्यवाही निर्धारित समयावधि में पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार 2025 हेतु आवेदन लिंक 

>>> राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार 2025 के आवेदन हेतु Vimarsh Portal MP पर यहाँ से जाइये.

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो, तो इसे शेयर करें और अपने दोस्तों के साथ जानकारी साझा करें।  

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

MP Education Gyan Deep की अपडेट जानकारी Whatsapp पर पाने के लिए हमारा ग्रुप >> "Gyan Deep Info - 9" यहाँ से Join कीजिए। <<

MP Education Gyan Deep के मार्गदर्शक आदरणीय श्री दीपक हलवे "प्राचार्य" द्वारा संचालित >>'शैक्षणिक परिसरों की ख़बरें' Facebook ग्रुप से जुड़ने की लिंक<<   

MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप का Whatsapp चैनल ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

MP Education Gyan Deep की अपडेट Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक  कर WhatsApp Group   Join कीजिए. 

यदि ऊपर दी लिंक से ज्वाइन न हो तो कृपया यहाँ क्लिक कर Gyan Deep Info Whatsapp Group Jion कीजिए.

Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Post a Comment

0 Comments