MP Education Gyan Deep

Class 5th and 8th Annual Exam Guide - कक्षा 5वी एवं 8वी वार्षिक परीक्षा सम्बन्धी नए निर्देश यहाँ देखिये

Class 5th and 8th Annual Exam Guide  - कक्षा 5वी एवं 8वी वार्षिक परीक्षा सम्बन्धी नए निर्देश यहाँ देखिये

Class 5th and 8th Annual Exam Guide  - कक्षा 5वी एवं 8वी वार्षिक परीक्षा निर्देशिका जारी 

विभाग / कार्यालय का नाम - राज्य शिक्षा केन्द्र, मध्यप्रदेश (फोन- 0755-2768395 ईमेल-examrsk@gmail.com)

आदेश क्रमांक तथा दिनांक – आदेश क्र./रा.शि.के/मूल्यांकन / वार्षिक मूल्यांकन/कक्षा-5,8/2024-25/439, भोपाल, दिनांक 04.02.2025 

आदेश का विषय - प्राथिमक (कक्षा-5) व पूर्व माध्यमिक (कक्षा-8) वार्षिक परीक्षा सत्र 2024-25 के आयोजन संबंधी निर्देशिका। 

संदर्भ- 1 . रा.शि.के. का पत्र क्र./रा.शि. के/मूल्यांकन / वार्षिक मूल्यांकन/कक्षा-5,8/2024-25/5622, दिनांक 13.12.2025 एवं पत्र क्र. 5789, दिनांक 20.12.2024 । 

2. रा.शि.के. का पत्र क्र./रा.शि.के/मूल्यांकन/ वार्षिक मूल्यांकन/कक्षा-5,8/2024-25/46, दिनांक 03.01.20251 

आदेश विवरण – आदेश के माध्यम से राज्य शिक्षा केन्द्र, मध्यप्रदेश द्वारा प्राथमिक (कक्षा-5) व पूर्व माध्यमिक (कक्षा-8) वार्षिक परीक्षा सत्र 2024-25 के आयोजन संबंधी निर्देशिका जारी की है। निर्देशिका अनुसार परीक्षा सम्बन्धी कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं.

प्राथमिक (कक्षा-5) व पूर्व-माध्यमिक (कक्षा-8) वार्षिक परीक्षा वर्ष 2024-25 आयोजन संबंधी निर्देशिका 

(निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 में भारत सरकार द्वारा किए गए संशोधन एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी नोटिफिकेशन दिनांक 02.03.2019 एवं भारत के राजपत्र (असाधारण) दिनांक 16.12.2024 के अनुक्रम में जारी)

प्राथमिक (कक्षा-5) व पूर्व माध्यमिक (कक्षा-8) वार्षिक परीक्षा वर्ष 2024-25 आयोजन संबंधी निर्देशिका 

निर्देशिका  के प्रमुख बिन्दू इस प्रकार है -

1. जिला परीक्षा समिति का गठन . 

2. परीक्षा का स्वरूप 

3. परीक्षा में विभिन्न संस्थाओं की भूमिका  

4. परीक्षा संचालन हेतु विभिन्न चरणों की व्यवस्था हेतु उत्तर दायित्व एवं समय-सीमा 

5. प्रश्नपत्र एवं परीक्षा योजना  

6. परीक्षा केन्द्र, केन्द्राध्यक्ष एवं सहायक केन्द्राध्यक्ष का निर्धारण  

7. परीक्षा केन्द्राध्यक्ष के दायित्व 

8. परीक्षा के दौरान नकल अथवा अनुचित साधनों के उपयोग पर कार्यवाही 

9. वार्षिक परीक्षा एवं मूल्यांकन प्रक्रिया की मॉनीटरिंग  

10. मूल्यांकन केन्द्रों का निर्धारण 

11. परीक्षाफल निर्धारण 

12. परीक्षा परिणाम की घोषणा एवं प्रावधिक प्रगति पत्रक का अवलोकन  

13. उत्तरपुस्तिकाओं के पुनर्गणना संबंधी प्रावधान 

14. पुनः परीक्षा संबंधी प्रावधान  

15. सी.डब्ल्यू.एस.एन (दिव्यांग) परीक्षार्थियों हेतु प्रदान की जाने वाली सुविधाएं  

16. शिकायतों का निराकरण 

17. परीक्षा संबंधी सामग्री का मुद्रण व वितरण 

18. वित्तीय प्रावधान 

19. उत्तरपुस्तिकाओं को राईटऑफ करना 

20. नियमों में संशोधन का अधिकार 

कक्षा 5वी एवं 8वी वार्षिक परीक्षा निर्देशिका 2024-25 

Download RSKMP Order in PDF

MP Education Gyan Deep की अपडेट जानकारी Whatsapp पर पाने के लिए हमारा ग्रुप >> "Gyan Deep Info - 9" यहाँ से Join कीजिए। <<

MP Education Gyan Deep के मार्गदर्शक आदरणीय श्री दीपक हलवे "प्राचार्य" द्वारा संचालित >>'शैक्षणिक परिसरों की ख़बरें' Facebook ग्रुप से जुड़ने की लिंक<<   

Post a Comment

0 Comments