शिक्षक स्थानांतरण में वरीयता क्रम क्या होगा?
What will be the order of priority in teacher transfer?
MP Education Department - मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी शिक्षक स्थानांतरण नीति 2022 (Teachers Transfer Policy Order by School Education Department) में शिक्षक स्थानांतरण में वरीयता क्रम का निर्धारण किया गया है. (स्कूल शिक्षा विभाग स्थानांतरण नीति 2022 आप यहाँ देख सकते हैं) आप यह जानकारी MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं.
स्कूल शिक्षा विभाग स्थानांतरण नीति 2022 की कंडिका 3.1.2 के अनुसार स्थानांतरण हेतु प्राथमिकता का क्रम इस प्रकार होगा –
वरीयता क्रम - शिक्षक संवर्ग के महिला / पुरुष स्थानांतरण में वरीयता क्रम का क्रमानुसार विवरण -
1- महिला पुरुष स्थानान्तरण सत्र से पहले सत्र की वार्षिक परीक्षा में कक्षा 10वी की बोर्ड परीक्षा में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम लाने वाले विद्यालयों में पदस्थ प्राचार्य और समस्त शैक्षणिक अमला (कक्षा 10वीं की परीक्षा में न्यूनतम 40 छात्रों का सम्मिलित होना अनिवार्य होगा)
2- महिला वर्ग स्वयं अथवा परिवार के सदस्य गंभीर बीमारी से पीडित होने की स्थिति में।
3- पुरुष वर्ग स्वयं अथवा परिवार के सदस्य गंभीर बीमारी से पीडित होने की स्थिति में।
4- महिला / पुरुष विवाह के कारण पत्री/पति के निवास अथवा कार्यस्थान पर स्थानांतरण
5- महिला वर्ग निःशक्त श्रेणीं
6- पुरुष वर्ग निःशक्त श्रेणीं
7- महिला / पुरुष विधवा अथवा परित्यक्ता / विधुर पुरुष वर्ग महिला
8- महिला कोविड-19 जनित जटिल स्थिति के कारण पदस्थापना स्थल से अन्य स्थल पर चिकित्सकीय आवश्यकता होने पर
9- पुरुष कोविड-19 जनित जटिल स्थिति के कारण पदस्थापना स्थल से अन्य स्थल पर चिकित्सकीय आवश्यकता होने पर
10- महिला वर्ग राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षक
11- पुरुष वर्ग राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षक
12- महिला वर्ग राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक
13- पुरुष वर्ग राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक
14- महिला वर्ग एक से अधिक आवेदक होने पर अतिशेष शिक्षक को वरीयता दी जाएगी।
15- पुरुष वर्ग एक से अधिक आवेदक होने पर अतिशेष शिक्षक को वरीयता दी जाएगी।
16- महिला वर्ग एक से अधिक आवेदक होने पर वरिष्ठ शिक्षक (सम्पूर्ण सेवा अवधि के आधार पर) को वरीयता दी जाएगी।
17- पुरुष वर्ग एक से अधिक आवेदक होने पर वरिष्ठ शिक्षक (सम्पूर्ण सेवा अवधि के आधार पर) को वरीयता दी जाएगी।
ये भी देखिये -
- Latest Updates for Guest Teachers: अतिथि शिक्षकों के लिए नवीनतम अपडेट यहाँ देखिये
- C.M.RISE_Model_Excellent schools : सी.एम. राईज / मॉडल / उत्कृष्ट विद्यालयों में प्राचार्य, उपप्राचार्य, प्रधानाध्यापक हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
- Order of Finance Department, MP - विश्रामावकाश विभाग में कार्यरत शैक्षणिक संवर्गों को अवकाश सुविधा सम्बन्धी वित्त विभाग, मध्यप्रदेश का आदेश दिनांक 13-08-2008
- Ruk Jana Nahi Exam May-June 2024 Result : कक्षा 10वी-12वी रुक जाना नहीं परीक्षा रिजल्ट
- MP Board marksheet correction - duplicate marksheet : एमपी बोर्ड अंकसूची में सुधार अथवा डुप्लीकेट अंकसूची के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
0 Comments