मिशन कर्मयोगी (Mission Karmayogi) : iGOT पोर्टल प्रशिक्षण – नवीन निर्देश 31 दिसम्बर तक कोर्स पूर्ण करना अनिवार्य
समग्र शिक्षा अभियान (सेकेण्ड्री एजुकेशन) अंतर्गत लोक शिक्षण संचालनालय, भोपाल द्वारा मिशन कर्मयोगी के तहत 1601 iGOT पोर्टल पर उपलब्ध प्रशिक्षणों को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए गए हैं। यह निर्देश मध्यप्रदेश के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों एवं शिक्षकों पर लागू होंगे।
विभाग – लोक शिक्षण संचालनालय, भोपाल
योजना – समग्र शिक्षा अभियान (Secondary Education)
क्रमांक – समग्र/2025/4499 | दिनांक – 12.12.2023
⚠️ प्रतिमाह प्रशिक्षण अनिवार्यता (अत्यंत महत्वपूर्ण)
मिशन कर्मयोगी अंतर्गत iGOT पोर्टल पर उपलब्ध प्रशिक्षणों में से प्रत्येक अधिकारी, कर्मचारी एवं शिक्षक को अपनी स्वेच्छा से प्रतिमाह न्यूनतम 04 (चार) प्रशिक्षण कोर्स पूर्ण करना अनिवार्य है।
प्रशिक्षण पूर्ण करने के उपरांत प्रमाणपत्र (Certificate) प्राप्त करना आवश्यक होगा। प्रशासन अकादमी की समीक्षा में प्रशिक्षण न करने को आपत्तिजनक माना गया है।
ऑनलाइन वीसी (VC) सूचना
iGOT Karmayogi 2025 के सभी प्रशिक्षण कोर्स की डायरेक्ट लिंक यहाँ देखें
31 दिसंबर 2025 से पूर्व अनिवार्य लक्ष्य
- सभी शिक्षक iGOT पोर्टल पर Active हों
- न्यूनतम 02 प्रशिक्षण अनिवार्य रूप से पूर्ण करें
- प्रशिक्षण के प्रमाणपत्र सुरक्षित रखें
यदि किसी शिक्षक/कर्मचारी को तकनीकी समस्या के कारण पोर्टल पर एक्टिव होने में कठिनाई हो, तो ऐसे शिक्षकों की सूची जिला स्तर से समेकित कर समस्या समाधान हेतु भेजी जाएगी।
किसी भी तकनीकी समस्या के लिए जिले के प्रोग्रामर, ब्लॉक MIS, DIET प्रशिक्षण प्रभारी, APC/ADPC से संपर्क करें।
MP Education Gyan Deep
Gyan Deep के facebook पेज पर जाने के लिए यहाँ click कीजिए, और हमारे facebook पेज को like कीजिए.
Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Follow the MP Education Gyan Deep Channel on WhatsApp:
.webp)
0 Comments