MP Education Gyan Deep

Shramodaya Vidyalaya Bhopal Guest Teachers Recruitment - शासकीय श्रमोदय आवासीय विद्यालय अतिथि शिक्षक भर्ती 2025-26, आवेदन करें!

Shramodaya Vidyalaya Bhopal Guest Teachers Recruitment 2025-26: आवेदन करें!

शासकीय श्रमोदय आवासीय विद्यालय अतिथि शिक्षक भर्ती

शासकीय 
श्रमोदय आवासीय विद्यालय अतिथि शिक्षक भर्ती 2025-26

शासकीय श्रमोदय आवासीय विद्यालय, मुगलिया छाप, नीलबड़ भोपाल (म.प्र.) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए अतिथि शिक्षकों (Guest Teachers) की अंशकालिक/अनुबंधित नियुक्ति हेतु विज्ञप्ति जारी की है। योग्य अभ्यर्थी निर्धारित समय-सीमा में आवेदन कर सकते हैं।

रिक्त पद (Vacancies):

पद का नाम संख्या अवधि/टिप्पणी
PGT English 01 पूर्णकालिक
PGT Biology 01 पूर्णकालिक
PGT Physics 01 अंशकालीन (मातृत्व अवकाश 5 माह)
PGT Mathematics 01 अंशकालीन (मातृत्व अवकाश 2 माह)
TGT English 01 पूर्णकालिक
TGT Computer Science 01 अंशकालीन (मातृत्व अवकाश 2 माह)

महत्वपूर्ण तिथि:

आवेदन की अंतिम तिथि: 28 जुलाई 2025, शाम 5 बजे तक

📝 आवेदन कैसे करें?

labour.mp.gov.in या educationportal.mp.gov.in वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड करें। (लिंक आगे दी गई है)

  • आवेदन पत्र को भरकर स्वप्रमाणित दस्तावेज़ों के साथ ईमेल करें: svbhopal04@gmail.com
  • या स्पीड पोस्ट / स्वयं स्कूल में कार्य दिवसों (09:00 AM – 05:00 PM) में जमा करें:

पता: शासकीय श्रमोदय आवासीय विद्यालय, ग्राम मुगलिया छाप, नीलबड़, भोपाल (म.प्र.) - 462044

💰 मानदेय (Honorarium):

  • PGT अतिथि शिक्षक: 27,500/- प्रतिमाह
  • CTET पास TGT अतिथि शिक्षक: 26,250/- प्रतिमाह
  • Non-CTET TGT अतिथि शिक्षक: 15,000/- प्रतिमाह

⚠️ महत्वपूर्ण नियम एवं शर्तें (Important Terms & Conditions):

शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु श्रमोदय आवासीय विद्यालय भोपाल में रिक्त शैक्षणिक पदां पर अतिथि शिक्षकों (अंशकालिक) की सेवाएं लिए जाने के संबंध में सामान्य नियम एवं शर्तें

1. श्रमोदय आवासीय विद्यालय में शिक्षण कार्य हेतु रिक्त पदों (TGT एवं PGT) के विरूद्ध अतिथि शिक्षकों की सेवाएँ एवं चयन जिलास्तरीय समिति के माध्यम से की जायेगी।

2. श्रमोदय आवासीय विद्यालय में संविदा के रिक्त पदों पर शिक्षकों की पदस्थापना होते ही अतिथि शिक्षकों की सेवाएँ तत्काल प्रभाव से समाप्त मानी जावेगी

3. अतिथि शिक्षकों की सेवाएँ ग्रीष्मकालीन एवं शीतकालीन अवकाश अवधि में नहीं ली जायेगी।

4. CTET उत्तीर्ण TGT अतिथि शिक्षक को प्रतिमाह मानदेय शशि रूपये 26250/- तथा जिनको द्वारा CTET परीक्षा उत्तीर्ण नही की गयी है उन्हें मासिक मानदेय राशि रूपये 15000/- देय होगी।

5. PGT अतिथि शिक्षक को मासिक मानदेय राशि रूपये 27500/- देय होगी।

6. एक से अधिक पदों के लिए आवेदन करने पर पृथक-पृथक आवेदन देना अनिवार्य होगा।

7. अनुभव और योग्यता में वरीयता आधार पर अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किया जायेगा।

8. किसी भी परिस्थिति में साक्षात्कार समिति का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

9. यनित अभ्यर्थियों को आवासीय परिसर में ही रहकर सेवाएं देनी होगीं

10. अंतिम चयन पैनल में नाम आना नियुक्ति का आधार नही माना जायेगा। विद्यालय द्वारा आवश्यकतानुसार पद रिक्त होने पर यनित प्रत्याशी को वरिष्ठता कम से बुलाया जायेगा।

11. साक्षात्कार के लिए किसी भी प्रकार का टीए / डीए नही दिया जायेगा।

12. सेवा केवल सत्र 2025-26 के लिए पूर्णतः अंशकालीन, अनुबंधित होगी।

13. नियुक्ति उपरांत कार्य संतोषजनक न पाये जाने की स्थिति में सेवाएँ समाप्त कर दी जावेगी जिसमे संस्था प्राचार्य का निर्णय अंतिम होगा।

14. यह नियुक्ति एक वैकल्पिक व्यवस्था है जिसे आधार मानकर नियमित नियुक्ति का दावा मान्य नहीं होगा।

15. टी.जी.टी. पद हेतु अनिवार्य योग्यता CTET उम्मीदवार न मिलने की स्थिति में ही NON-CTET उम्मीदवार पर विचार किया जा सकता है।

16. अन्य नियम एवं शर्ते श्रमोदय विद्यालय संचालन समिति भोपाल के नियमानुसार मान्य होगा

17. अतिथि शिक्षकों की सेवाएं नियुक्ति की तारी से अधिकतम 10 महीने की अवधि के लिए या संविदा शिक्षक की नियुक्ति होने की तारीख तक या माह मार्च 2026 के अंत तक था किसी संविदा शिक्षक के स्थानांतरण जो भी पहले हो तक ली जाएगी।

18. अतिथि शिक्षक को वास्तविक कार्य दिवसों के अनुसार मानदेय होगा। अतिथि शिक्षक को उपरोक्त मानदेय के अतिरिक्त अन्य किसी भी प्रकार के भत्तों की पात्रता नहीं होगी।

19. अतिथि शिक्षक को पदस्थापना विद्यालय पर कार्यभार ग्रहण करने हेतु किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता संचालन समिति द्वारा प्रदान नहीं किया आवेंगा

20. अतिथि शिक्षक विद्यालय के सामान्य शैक्षणिक कर्तव्यों के अतिरिक्त आवासीय व्यवस्था से संबधित अन्य दायित्व जैसे रेमेडियल और पर्यवेक्षिय अध्यापन, पाठ्यक्रम संबंधी गतिविधियों का आयोजन, छात्र-छात्राओं का अनुरक्षण एवं प्रावार्य द्वारा सौंपे गये अन्य विद्यालयीन कार्य अन्य शैक्षणिक स्टाफ के समान सम्पादित करेंगे

21. शा. श्रमोदय आवासीय विद्यालय पूर्णतः आवासीय संस्था है अतः अतिथि शिक्षकों को विद्यालय परिसर में रहना ही आवश्यक होगा। एवं परिसर छोड़ने से पूर्व प्राचार्य से अनुमति प्राप्त करना आवश्यक होगा

22. सरल कमांक 17 में वर्णित अवधि समाप्त होने पर अतिथि शिक्षक श्रमोदय आवासीय विद्यालय संचालन समिति से किसी भी प्रकार के अंतरिम लाभ का हकदार नहीं होगा

23. सरल क्रमांक 16 में वर्णित अवधि के पूर्व अतिथि शिक्षक की सेवाएं उनका कार्य संतोषजनक नहीं पाए जाने अथवा उनका आचरण अशोभनीय पायें जाने पर अंवाछित गतिविधियों में संलग्न पाए जाने पर तथा सहशैक्षिक आवासीय विद्यालय के लिए अनुपयुक्त पाये जाने पर बिना किसी पूर्व सूचना का किसी भी समय समाप्त की जा सकेंगी।

24. पदस्थापना विद्यालय में कार्य भार ग्रहण करने के दौरान समस्त आवश्यक शैक्षणिक प्रमाण-पत्र/अन्य दस्तावेजों की स्व-प्रमाणित छायाप्रतियों प्रस्तुत करना एवं मूल प्रमाण-पत्रों से मिलान कराना आवश्यक होगा। प्रस्तुत दस्तावेज / प्रमाण-पत्रों में कोई जानकारी गलत / असत्य पाये जाने पर अतिथि शिक्षक की सेवायें तत्काल बिना किसी पूर्व सूचना के समाप्त की जा सकेगी।

25. कार्य पर उपस्थित होने के दौरान अतिथि शिक्षक को श्रमोदय आवासीय सचालन समिति के उपरोक्त समस्त नियम एवं शर्तें करने संबंधी संलग्नित दस्तावेज हस्ताक्षरित करना होगा।

26. अभ्यर्थियों को एक से अधिक पदों पर आवेदन करने के लिए पृथक-पृथक, आवेदन करना होगा।

27. वेदन पत्र विद्यालय ईमेल svbhopal04@gmail.com के माध्यम से अथवा स्वयं निम्न पते पर श्रमोदय आवासीय विद्यालय मुगालिया छाप, भोपाल (म.प्र.) में आवेदन प्रस्तुत कर सकते है (दूरभाष नं- 9826727155)

श्रमोदय विद्यालय भोपाल में अतिथि शिक्षक नियुक्ति के सम्बन्ध में विज्ञप्ति, नियुक्ति एवं सेवा शर्तें तथा आवेदन पत्र का प्रारूप :

>>> विज्ञप्ति नियम-शर्तें व आवेदन प्रारूप विभागी वेबसाइट अथवा यहाँ से डाउनलोड कीजिए.

📞 अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:

फोन: 9826727155

ईमेल: svbhopal04@gmail.com

Guest Teacher Vacancy MP 2025, Shramodaya Vidyalaya Bhopal Recruitment, PGT TGT Guest Teacher Jobs MP, Apply Online Guest Teacher MP, Madhya Pradesh Guest Teachers 2025

Official Websites:

  • shramoduyvidyalay.mp.gov.in
  • labour.mp.gov.in
  • educationportal.mp.gov.in

📌 Note : यह जानकारी केवल सामान्य सूचना के लिए दी जा रही है,  अधिक जानकारी के लिए विभागीय वेबसाइट देखें /  ऊपर दिए गए फ़ोन नंबर या ईमेल पर संपर्क करें।

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो, तो इसे शेयर करें और अपने दोस्तों के साथ जानकारी साझा करें।  

🔗 ब्लॉग स्रोत: MP Education Gyan Deep

🔗 अधिक जानकारी और अन्य शैक्षणिक अपडेट्स के लिए जुड़ें –

🔗 'शैक्षणिक परिसरों की ख़बरें' (Facebook Group By श्री दीपक हलवे 'प्राचार्य')

🔗 MP Education Gyan Deep Whatsapp Channel 

🔗 Gyan Deep Info Whatsapp Group

🔗 MP Education Gyan Deep Telegram Channel 

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो, तो इसे शेयर करें और अपने दोस्तों के साथ जानकारी साझा करें।  

Post a Comment

0 Comments