MP Education Gyan Deep

FLN Mela in Primary Schools - प्रदेश की समस्त शासकीय प्राथमिक शालाओं में FLN मेला आयोजन हेतु आदेश

प्रदेश की समस्त शासकीय प्राथमिक शालाओं में FLN मेला आयोजन हेतु आदेश

प्रदेश की समस्त शासकीय प्राथमिक शालाओं में FLN मेला आयोजन हेतु आदेश

राज्य शिक्षा केन्द्र, मध्यप्रदेश का आदेश क्र/राशिके/पापु/FLN/2024/ 4312 भोपाल, दिनाँक 12/12/2024

सन्दर्भ - राज्य शिक्षा केन्द्र के पत्र क्र./राशिके / पापु/FLN/2023/5383, भोपाल दिनांक 26/07/2023 एवं पत्र क्र/राशिके/पापु/FLN/2024/3026-3027 भोपाल दिनांक 28.10.2024 |

राज्य शिक्षा केंद्र, मध्यप्रदेश द्वारा दिए गए निर्देशानुसार, प्रदेश की सभी प्राथमिक शालाओं में FLN (Foundational Literacy and Numeracy) मेला आयोजन की तिथि में संशोधन किया गया है।

नवीन तिथि एवं कार्यक्रम

1. FLN मेला आयोजन तिथि:

  • दिनांक: 11 जनवरी 2025 (शनिवार)

2. रिपोर्ट कार्ड वितरण:

  • कक्षावार रिपोर्ट कार्ड 31 दिसम्बर 2024 तक सभी जिलों को प्राप्त होंगे।
  • यदि रिपोर्ट कार्ड 31 दिसम्बर तक प्राप्त नहीं होते हैं, तो संबंधित जिले के डिपो से संपर्क कर 08 जनवरी 2025 तक शालाओं को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

3. उन्मुखीकरण (ऑरिएंटेशन) कार्यक्रम:

  • तिथि: 03 जनवरी 2025
  • समय: दोपहर 03:00 बजे
  • माध्यम: यू-ट्यूब लाइव

इसमें शामिल होने वाले: जिला एवं विकासखंड के अधिकारी, समस्त जनशिक्षक, प्राथमिक शालाओं के शिक्षक, गाँव के युवा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, अक्षर साथी, कमाल का कैंप के पंजीकृत वालंटियर्स

FLN मेला के आयोजन के संबंध में राज्य द्वारा दिनांक 03 जनवरी 2025 को दोपहर 03:00 बजे से यू-ट्यूब लाइव के माध्यम से उक्त मेले के आयोजन के संबंध में उन्मुखीकरण किया जाएगा। उक्त उन्मुखीकरण में जिला / विकासखंड, समस्त जनशिक्षक एवं प्रदेश की समस्त प्राथमिक शालाओं के शिक्षकों को सम्मिलित होना अनिवार्य होगा। यू-ट्यूब लाइव में गाँव के युवा, ऑगनवाड़ी कार्यकर्ता/अक्षर साथी/ कमाल का कैम्प के पंजीकृत वॉलिंटियर आदि को भी सम्मिलित किए जाने हेतु निर्देशित करने का कष्ट करें। यू-ट्यूब लाइव की लिंक व्हाट्सएप पर जिलों को उपलब्ध कराई जाएगी जिसे जिले के समस्त व्हाट्सएप समूह पर 03 जनवरी 2025 के पूर्व प्रसारित करने का दायित्व ए.पी.सी. अकादमिक का होगा।

यू-ट्यूब लाइव लिंक: व्हाट्सएप के माध्यम से जिलों को प्रदान की जाएगी।

प्रसारण सुनिश्चित करने का दायित्व: ए.पी.सी. अकादमिक

प्रशिक्षण कार्यक्रम

डाइट स्तर पर जनशिक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण:

  • तिथि: 07 एवं 09 जनवरी 2025

समन्वय: डाइट प्राचार्य प्रथम संस्था के सहयोगियों के साथ समन्वय कर तिथि निर्धारित करेंगे।

प्रशिक्षण का संचालन: प्रथम संस्था के सदस्यों द्वारा होगा।

FLN मेला आयोजन के पूर्व डाइट स्तर पर जिले के समस्त जनशिक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिनांक 07 एवं 09 जनवरी 2025 को आयोजित किया जाएगा। जिसमें प्रथम संस्था के सदस्य पूर्व पत्र क्र/3026 दिनांक 28.10.2024 में संलग्न परिशिष्ट- 2 के अनुसार जिलों में उपस्थित रहेंगे। डाइट प्राचार्य द्वारा प्रथम संस्था के संबंधित सहयोगी से समन्वय कर अपने जिले के प्रशिक्षण की तिथि निर्धारित करेंगे।

महत्वपूर्ण निर्देश

  • आयोजन के संबंध में पूर्व में जारी निर्देश यथावत रहेंगे।
  • सभी शिक्षकों एवं सहयोगियों की अनिवार्य उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।
  • FLN मेले के सफल आयोजन हेतु जिलों एवं विकासखंडों को आवश्यकतानुसार सभी तैयारियाँ समय पर पूर्ण करनी होंगी।
यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

MP Education Gyan Deep

MP Education Gyan Deep की अपडेट जानकारी Whatsapp पर पाने के लिए हमारा ग्रुप "Gyan Deep Info" यहाँ से Join कीजिए।

>>> MP Education Gyan Deep के मार्गदर्शक आदरणीय श्री दीपक हलवे "प्राचार्य" द्वारा संचालित 'शैक्षणिक परिसरों की ख़बरें' Facebook ग्रुप से जुड़ने की लिंक <<<   

Post a Comment

0 Comments