MP Education Gyan Deep

Central Sector Scholarship Scheme : महाविद्यालयीन एवं विश्वविद्यालयीन विद्यार्थियों के लिए केन्द्रीय छात्रवृत्ति योजना

Central Sector Scholarship Scheme 

महाविद्यालयीन एवं विश्वविद्यालयीन विद्यार्थियों के लिए केन्द्रीय छात्रवृत्ति योजना 

Scholarship Scheme for Students

CENTRAL SECTOR SCHEME OF SCHOLARSHIP FOR COLLEGE AND UNIVERSITY STUDENTS (सत्र 2025-26)

भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रायोजित, माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश (MPBSE), भोपाल के सहयोग से विद्यार्थियों के लिए सेन्ट्रल सेक्टर स्कालरशिप योजना संचालित की जा रही है। यह छात्रवृत्ति योजना प्रतिभाशाली, निम्न आय वर्ग के महाविद्यालयीन एवं विश्वविद्यालयीन विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता प्रदान करती है।

Central Sector Scholarship Scheme 2025-26: Online Application and Eligibility Details

ऑनलाइन आवेदन एवं आवेदन की अंतिम तिथि

इस छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया दिनांक 02 जून, 2025 से प्रारंभ होकर 31 अक्टूबर, 2025 तक चलेगी। इच्छुक छात्र National Scholarship Portal पर जाकर स्वयं ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पात्रता मानदंड

माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश की हाईयर सेकण्ड्री परीक्षा 2025 में Above 80 Percentile अंक प्राप्त होना अनिवार्य है।

आवेदनकर्ता को सत्र 2025-26 में किसी शासकीय या अशासकीय मान्यता प्राप्त महाविद्यालय या विश्वविद्यालय में नियमित स्नातक कोर्स में अध्ययनरत होना चाहिए।

सभी को छात्रवृत्ति प्राप्ति की गारंटी नहीं है; चयन अंक और अन्य मानदंडों के आधार पर किया जाएगा।

हितग्राही विद्यार्थियों का आधार नंबर होना तथा स्वयं के नाम का बैंक खाता आधार से जुड़ा होना आवश्यक है।

चयन प्रक्रिया और कोटा वितरण

मध्यप्रदेश के कुल 4299 विद्यार्थियों को चयनित किया जाएगा, जिनमें से 50% छात्राएँ और 50% छात्र रहेंगे। चयन निम्नानुसार फील्ड्स के लिए किया जाएगा:

  • विज्ञान संकाय:वाणिज्य संकाय:कला संकाय = 3:3:1 

वर्गवार कोटा

  • अनुसूचित जाति (SC): 15%
  • अनुसूचित जनजाति (ST): 7.5%
  • अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC): 27%
  • विकलांग अभ्यर्थी: 5%

आवेदन के बाद प्रक्रिया

  • आवेदन जमा करने के पश्चात प्राप्त पावती की प्रिंट आउट निकालकर स्वयं के पास सुरक्षित रखना होगा।
  • हार्ड कॉपी अपने अध्ययनरत संस्थान को भी भेजनी होगी।

अधिक जानकारी और आवेदन हेतु

विस्तृत नियमावली एवं दिशा-निर्देश के लिए वेबसाइट http://www.scholarships.gov.in देखें।

मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की आधिकारिक विज्ञप्ति और जानकारी Septadeep.blogspot.com पर उपलब्ध है।

छात्रवृत्ति आवेदन और अन्य सम्बंधित जानकारी के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट और नोटिफिकेशन देखें।

>>> Above 80 Percentile LIST - 2025 यहाँ देखिये 

यह छात्रवृत्ति योजना युवाओं को शिक्षा में आर्थिक सहायता प्रदान करके उनके उज्जवल भविष्य का रास्ता प्रशस्त करती है। यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगी हो, तो इसे अपने दोस्तों और सहपाठियों के साथ साझा अवश्य करें।

#MPBoardSecondExamResult2025 #MPBSE #CentralSectorScholarship2025 #EducationSupport #ScholarshipIndia

यह जानकारी MP Education Gyan Deep द्वारा दी जा रही है। ऐसे और Updates के लिए हमारी Website www.mpeducationgyandeep.in विजिट करते रहें!

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो, तो इसे शेयर करें और अपने दोस्तों के साथ जानकारी साझा करें।  

🔗 ब्लॉग स्रोत: MP Education Gyan Deep

🔗 अधिक जानकारी और अन्य शैक्षणिक अपडेट्स के लिए जुड़ें –

🔗 'शैक्षणिक परिसरों की ख़बरें' (Facebook Group By श्री दीपक हलवे 'प्राचार्य')

🔗 MP Education Gyan Deep Whatsapp Channel 

🔗 Gyan Deep Info Whatsapp Group

🔗 MP Education Gyan Deep Telegram Channel 

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो, तो इसे शेयर करें और अपने दोस्तों के साथ जानकारी साझा करें।  

Post a Comment

0 Comments